Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

पुलवामा में उमर का घर तोड़ा गया

नई दिल्ली। लाल किले के सामने हुए कार धमाके में शामिल संदिग्ध आतंकवादी डॉ. उमर नबी का घर तोड़ दिया गया है। पुलवामा में उसके घर को सुरक्षा बलों ने आईईडी लगा कऱ उड़ा दिया है। उमर कार धमाके में मारा गया है। इस मामली की जांच में पुलिस ने हरियाणा के नूंह जिले में एक खाद विक्रेता को हिरासत में लिया है। मामले की जांच कर रही एजेंसी ने खाद विक्रेता दिनेश सिंगला उर्फ डब्बू को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

उसके ऊपर आरोप है कि डब्बू ने अल फलाह यूनिवर्सिटी के डॉक्टर मुजम्मिल शकील को बिना रिकॉर्ड अमोनियम नाइट्रेट उपलब्ध करवाया। जबकि उसके पास अमोनियम नाइट्रेट रखने का लाइसेंस नहीं था। बताया गया कि यही अमोनियम नाइट्रेट विस्फोटक तैयार करने में इस्तेमाल हुआ। इससे पहले गुरुवार की रात को सुरक्षा बलों ने पुलवामा में संदिग्ध आतंकी डॉ. उमर नबी के घर को आईईडी विस्फोट से उड़ा दिया है।

गुरुवार को ही दिन में डीएनए मैचिंग के बाद इस बात की पुष्टि हुई थी कि कार में उमर ही था। उमर पुलवामा के कोइल इलाके में रहता था। पुलिस उसके माता, पिता और भाईयों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है। खुफिया एजेंसियों ने खुलासा किया है अब तक गिरफ्तार आठ संदिग्ध आतंकवादियों ने बताया कि छह दिसंबर यानी बाबरी मस्जिद ढहाने की बरसी के दिन दिल्ली समेत देश भर में कई जगह धमाके करना चाहते थे। इसके लिए उन्होंने 32 कारों का इंतजाम किया था।

बहरहाल, 10 नवंबर को हुए दिल्ली धमाके में अब तक 13 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 20 लोग घायल हैं, जिनमें से तीन की हालत नाजुक बताई जा रही है। पुलिस ने अल फलाह यूनिवर्सिटी से दो डॉक्टर, दो स्टाफ सहित पांच अन्य लोगों को हिरासत में लिया है। जांच एजेंसियों ने अल फलाह यूनिवर्सिटी से 2019 से अब तक के रिकॉर्ड भी मांगे हैं। उसकी फंडिंग की जांच हो रही है और साथ ही उसकी जमीन की पैमाइश भी हो रही है।

Exit mobile version