nayaindia Mahua Moitra Appear Before Parliament Ethics Committee महुआ मोइत्रा संसद की एथिक्स कमेटी के सामने होंगी पेश
News

महुआ मोइत्रा संसद की एथिक्स कमेटी के सामने होंगी पेश

ByNI Desk,
Share

Mahua Moitra :- तृणमूल कांग्रेस नेता महुआ मोइत्रा कथित कैश फॉर क्वेरी मामले में गुरुवार को संसद की एथिक्स कमेटी के सामने पेश होंगी। मोइत्रा पश्चिम बंगाल के कृष्णानगर निर्वाचन क्षेत्र से लोकसभा सांसद हैं। उन्हें एथिक्स कमेटी ने 31 अक्टूबर को पेश होने के लिए बुलाया था। हालांकि, तृणमूल नेता ने कमेटी को पत्र लिख कर कहा था कि वो 31 अक्टूबर को उपस्थित नहीं हो सकतीं। फिर उन्हें 2 नवंबर को पूछताछ के लिए बुलाया गया।

मोइत्रा ने बुधवार को एथिक्स कमेटी को पत्र लिखकर शिकायतकर्ता और सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहाद्राई और दुबई स्थित व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी से जिरह करने की मांग की थी। भाजपा सांसद निशिकांत दुबे के आरोपों की जांच एथिक्स कमेटी कर रही है कि मोइत्रा ने कारोबारी हीरानंदानी के कहने पर गौतम अडानी को लेकर लोक सभा में सवाल पूछने के लिए नकद और गिफ्ट लिया। 26 अक्टूबर को, दुबे और वकील जय अनंत देहाद्राई ने मोइत्रा के खिलाफ पैनल को “मौखिक साक्ष्य” दिए थे। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें