राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

हरियाणा के अग्निवीरों को पेंशन वाली नौकरी मिलेगी

Image Source: ANI

चंडीगढ़। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने हरियाणा में एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए बड़ा ऐलान किया है। उन्होंने शुक्रवार, 27 सितंबर को रेवाड़ी की चुनावी रैली में कहा- सेना में भर्ती होने वाले हर अग्निवीर को पेंशन वाली नौकरी देंगे। गौरतलब है कि अग्निवीरों की भर्ती के लिए बनाई गई अग्निपथ योजना में चार साल के बाद सिर्फ 25 फीसदी जवानों को सेना में पूर्णकालिक भर्ती का प्रावधान है। चार साल में रिटायर होने वाले जवानों को अलग अलग राज्यों में नौकरी दिए जाने की चर्चा है। इस बीच केंद्रीय गृह मंत्री सौ फीसदी अग्निवीरों को पेंशन वाली नौकरी देने का ऐलान किया है।

अमित शाह ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा- कांग्रेस वाले सेना का सम्मान नहीं करते। कांग्रेस ने सेनाध्यक्ष को गुंडा कहा था। हरियाणा में कांग्रेस सरकार में डीलर, दलाल नियुक्ति पत्र देते थे, लेकिन बीजेपी में डाकिया देकर आता है। भाजपा सरकार ने डीलर, दामाद का नामोनिशान मिटा दिया। शाह ने राहुल गांधी को चुनौती दी कि वे कांग्रेस शासित राज्यों में एमएसपी लागू करके दिखाएं।

रेवाड़ी के बाद अमित शाह अंबाला पहुंचे, जहां बराड़ा में उन्होंने कहा- हरियाणा में जब कांग्रेस सरकार थी तो 3डी काम करती थी। जिसमें डीलर, दलाल और दिल्ली में बैठा दामाद शामिल है। कांग्रेस दलितों पर अत्याचार करती है। लोग अभी गोहाना और मिर्चपुर कांड भूले नहीं हैं। शाह ने कांग्रेस सांसद कुमारी सैलजा के बहाने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्‌डा को निशाना बनाते हुए कहा- हुड्‌डा की मानसिकता है कि दलित बहन सैलजा को प्रचार के लिए बुलाया तो वे हार जाएंगे।

इसके बाद अमित शाह ने तीसरी रैली कुरुक्षेत्र के लाडवा में की। वहां उन्होंने कहा- अमेरिका में राहुल गांधी ने सच बोला कि एससी और ओबीसी का विकास हो गया है, अब आरक्षण हटा देंगे। शाह ने कहा कि जब तक बीजेपी की मोदी सरकार है, तब तक आरक्षण खत्म नहीं होने देंगे।

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *