Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

फिलीपींस में भूस्खलन से मरने वालों की संख्या बढ़कर 27 हुुई

Philippines Landslide :- इस सप्ताह दक्षिणी फिलीपींस के दवाओ डी ओरो प्रांत के गांवों में हुए भूस्खलन में मरने वालों की संख्या 27 हो गई है, जबकि 89 लोग लापता हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। एक बयान में मैको नगरपालिका सरकार ने कहा कि 32 लोगों को भूस्खलन से बचाया गया है, जो मंगलवार रात मैको शहर में एक खनन स्थल के पास हुआ। हादसे में कई घर और दो बसें दब गईं। बयान में कहा गया है कि कम से कम 89 लोग लापता हैं। पिछली रिपोर्ट में कहा गया था कि 15 शव बरामद किये गये हैं। (आईएएनएस)

Exit mobile version