Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

‘मिले सुर मेरा तुम्हारा’ वाले पीयूष पांडे का निधन

नई दिल्ली। विज्ञापन की दुनिया की जानी मानी हस्ती पीयूष पांडे का निधन हो गया। पद्मश्री से सम्मानित एड गुरू पीयूष पांडे का निधन गुरुवार को हो गया था, जिसकी जानकारी शुक्रवार को सामने आई। उनके निधन पर राजनीति, फिल्म और उद्योग जगत के लोगों ने शोक जताया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया में एक लंबी पोस्ट के जरिए उनको श्रद्धांजलि दी है। पीयूष पांडे ने 2014 में भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के दावेदार नरेंद्र मोदी के लिए ‘अबकी बार मोदी सरकार’ का नारा लिखा था और इसके इर्द गिर्द पूरे प्रचार की थीम तैयार की थी।

पीयूष पांडे ने ‘मिले सुर मेरा तुम्हारा’ जैसा गाना भी लिखा, जिसे सुर की दुनिया के तमाम सरताजों ने गाकर अमर कर दिया। उनकी मौत के कारणों का पता नहीं चल सका है। शुक्रवार को मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया गया। उन्होंने पोलियो के खिलाफ अभियान के लिए ‘दो बूंद जिंदगी की’ जैसी लाइन लिखी तो बजाज समूह के लिए ‘हमारा बजाज’ भी लिखा। विज्ञापन की दुनिया में उनकी रचनात्मकता का कोई जवाब नहीं था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें श्रद्धांजलि देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘पीयूष पांडे क्रिएटिविटी के लिए जाने जाते थे। एडवरटाइजिंग की दुनिया में उन्होंने शानदार योगदान दिया। मैं उनके साथ हुई बातचीत को सालों तक संजोकर रखूंगा। उनके दुनिया से जाने से बहुत दुखी हूं। उनके परिजन के साथ मेरी संवेदनाएं हैं’। पीयूष पांडे 27 साल की उम्र में विज्ञापन जगत से जुड़ गए थे। उन्होंने शुरुआत 1982 में विज्ञापन कंपनी ओगिल्वी से की। 1994 में उन्हें ओगिल्वी के बोर्ड में शामिल किया गया। उनको 2016 में भारत सरकार ने पद्मश्री से सम्मानित किया था।

Exit mobile version