Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

अर्जेंटीना के दौरे पर पहुंचे मोदी

ब्यूनस आयर्स। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को दो दिन के दौरे पर अर्जेंटीना पहुंच गए। यहां होटल पहुंचने पर भारतीय समुदाय के लोगों ने उनका भव्य स्वागत किया। प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी का यह दूसरा अर्जेंटीना दौरा है। इससे पहले वे 2018 में जी 20 सम्मेलन में हिस्सा लेने अर्जेंटीना पहुंचे थे। दो दिन की इस यात्रा के पहले दिन शनिवार को प्रधानमंत्री मोदी और अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर जेवियर मिलई के बीच दोपक्षीय बातचीत हुई। दोनों देशों के बीच कुछ समझौतों पर दस्तखत किए जा सकते हैं। प्रधानमंत्री मोदी भारतीय मूल के लोगों को संबोधित भी करेंगे।

अर्जेंटीना के दौरे पर पहुंचने पर राष्ट्रपति जेवियर मिलई ने उनका स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी ने अर्जेंटीना के नेशनल हीरो और स्वतंत्रता सेनानी सैन मार्टिन को श्रद्धांजलि दी। सैन मार्टिन ने अर्जेंटीना, चिली और पेरू को आजादी दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई थी। मोदी की इस यात्रा के दौरान भारत और अर्जेंटीना के बीच रक्षा, कृषि, ऊर्जा, परमाणु सहयोग, व्यापार और निवेश पर चर्चा हो होगी। दोनों देशों में लिथियम सप्लाई पर भी समझौता संभव है। अर्जेंटीना के पास दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा लिथियम भंडार है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री मोदी दो से 10 जुलाई तक, पांच देशों की यात्रा पर हैं। वे घाना, त्रिनिदाद एंड टोबैगो के बाद अर्जेंटीना पहुंचें हैं। इसके बाद उनका अगला पड़ाव ब्राजील है।

दो दिन की इस यात्रा के पहले दिन प्रधानमंत्री मोदी अर्जेंटीना के राष्ट्रपति जेवियर मिलई से मुलाकात करेंगे। इसके अलावा वे भारत व अर्जेंटीना बिजनेस सम्मेलन 2025 में हिस्सा लेंगे। वे भारतीय मूल के लोगों के साथ एक सांस्कृतिक कार्यक्रम में भी शामिल होंगे दूसरेर दिन यानी छह जुलाई को वे अर्जेंटीना के विदेश मंत्री, व्यापार मंत्री, और ऊर्जा मंत्री के साथ बैठक करेंगे। इसके बाद वे ब्राजील के लिए रवाना होंगे, जहां उनको ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेना है।

Exit mobile version