Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

कांग्रेस भ्रष्टाचार की गारंटी: मोदी

रायपुर। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने भ्रष्टाचार को कांग्रेस की सबसे बड़ी विचारधारा बताते हुए शुक्रवार को देश के सबसे पुराने राजनीतिक दल पर करारे प्रहार किए और कहा कि यदि कांग्रेस भ्रष्टाचार की गारंटी है तो वह (प्रधानमंत्री) भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की गारंटी हैं।

प्रधानामंत्री ने आरोप लगाया कि भ्रष्टाचार के बिना कांग्रेस सांस भी नहीं ले सकती। छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में एक रैली को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में घोटालों में डूबी कांग्रेस सरकार कुशासन का मॉडल बन गई है और लोगों ने आगामी विधानसभा चुनाव में इसे जड़ से उखाड़ फेंकने का फैसला कर लिया है। उन्होंने छत्तीसगढ़ी में कहा ‘बदलबो बदलबो, ए दारी कांग्रेस के सरकार ला बदल बो।’ मोदी की, 2019 में दूसरे कार्यकाल के लिए प्रधानमंत्री चुने जाने के बाद यह कांग्रेस शासित छत्तीसगढ़ में पहली यात्रा है। राज्य में इस साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं।

एक जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, ‘छत्तीसगढ़ वह राज्य है जिसके निर्माण में भाजपा की प्रमुख भूमिका रही है। भाजपा ही छत्तीसगढ़ के लोगों को समझती है और उनकी ज़रूरतों को जानती है इसलिए आज दिल्ली से भाजपा सरकार छत्तीसगढ़ के तेज विकास के लिए पूरी ताकत लगा रही है।’ उन्होंने कहा, ‘दो साल बाद छत्तीसगढ़ के निर्माण के 25 साल होने जा रहे हैं। युवा ऊर्जा से भरे हुए छत्तीसगढ़ के विकास के लिए अगले 25 साल बहुत ही अहम हैं, लेकिन राज्य के विकास के सामने एक बहुत बड़ा पंजा दीवार बनकर खड़ा हो गया है। यह कांग्रेस का पंजा है, और यह आपसे आपका हक़ छीन रहा है। कांग्रेस का पंजा छत्तीसगढ़ को लूटकर बर्बाद कर देगा।’

प्रधानमंत्री ने कहा कि वह लोगों को सत्ताधारी दल को बेनकाब करने के लिए 2018 में विधानसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस द्वारा किए गए वादों के बारे में याद दिलाना चाहेंगे। उन्होंने कहा, ‘गंगा जी की झूठी क़सम खाने का पाप कांग्रेस ही कर सकती है। गंगा जी को साक्षी मानकर इन्होंने एक घोषणा पत्र जारी किया था जिसमें 10 दिन के भीतर बहुत कुछ करने के बड़े बड़े वादे किए गए थे। लेकिन आज घोषणा पत्र की याद दिलाते ही कांग्रेस की याददाश्त चली जाती है।’

मोदी ने कहा, ‘कांग्रेस के उन 36 वादों में से एक था कि राज्य में शराबबंदी लागू होगी। अब पांच साल होने को हैं और सच्चाई यह है कि शराबबंदी तो छोड़िये, कांग्रेस ने छत्तीसगढ़ में हज़ारों करोड़ रुपये का शराब घोटाला कर दिया है।’ मोदी ने कहा, ‘आरोप है कि कमीशन के जो पैसे उगाहे जाते थे वह कांग्रेस पार्टी के खाते में गए हैं। कहने वाले कहते हैं कि शराब घोटाले के पैसे की मारा मारी में यहां ढाई—ढाई साल के मुख्यमंत्री पद वाला फ़ॉर्मूला लागू नहीं हो पाया।’

Exit mobile version