nayaindia PM Modi Cabinet Meeting मोदी ने की मंत्रिपरिषद की बैठक
News

मोदी ने की मंत्रिपरिषद की बैठक

ByNI Desk,
Share

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को अपने सभी मंत्रियों के साथ बैठक की। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री ने सभी मंत्रियों से जी-20 के सम्मेलन के दौरान दिल्ली में ही रहने को कहा है। जानकार सूत्रों के मुताबिक बुधवार की सुबह हुई मंत्रिपरिषद की बैठक में प्रधानमंत्री ने तमिलनाडु के खेल मंत्री उदयनिधि स्टालिन की ओर से सनातन धर्म पर दिए गए बयान का मुद्दा भी उठाया और मंत्रियों से कहा कि इसका उचित जवाब दिया जाना चाहिए। उदयनिधि ने दो सितंबर को एक कार्यक्रम में सनातन धर्म को बीमारी बताया था और कहा था कि इसका उन्मूलन किया जाना चाहिए।

बताया जा रहा है कि बुधवार को मंत्रिपरिषद की अनौपचारिक बैठक में प्रधानमंत्री ने इस बयान का उचित जवाब देने की जरूरत बताई। इसके अलावा बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री ने मंत्रियों से इंडिया बनाम भारत मुद्दे पर बयानबाजी से बचने को कहा। प्रधानमंत्री ने सभी मंत्रियों से साथ ही कहा कि जी-20 की बैठक के दौरान सभी दिल्ली में ही रहें। उन्होंने मंत्रियों से जी-20 का ऐप भी डाउनलोड करने को कहा और यह भी नसीहत दी कि वे शिखर सम्मेलन के दौरान मंत्री वीआईपी संस्कृति से दूर रहें।

मंत्रिपरिषद की बैठक में विदेश मंत्री एस जयशंकर ने जी-20 के शिखर सम्मेलन पर एक प्रजेंटेशन दिया। बताया गया कि जिन मंत्रियों की ड्यूटी राष्ट्राध्यक्षों के साथ है, उन्हें उस देश की संस्कृति और खान-पान की जानकारी रखनी चाहिए। साथ ही कहा गया कि सभी मंत्री राष्ट्रपति के डिनर में एक साथ आएं। गौरतलब है कि नौ और दस सितंबर को दिल्ली में जी-20 का शिखर सम्मेलन होना है, जिसके लिए मेहमानों के आने का सिलसिला शुरू हो गया है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें