nayaindia PM Modi France Visit फ्रांस पहुंचे मोदी, कई कार्यक्रमों में शामिल
News

फ्रांस पहुंचे मोदी, कई कार्यक्रमों में शामिल

ByNI Desk,
Share

पेरिस। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को दो दिन के दौरे पर फ्रांस पहुंचे। उन्हें फ्रांस के नेशनल डे यानी बैस्टिल डे पर मुख्य अतिथि के तौर पर आमंत्रित किया गया है। वे 14 जुलाई यानी शुक्रवार को बैस्टिल डे परेड में शामिल होंगे। प्रधानमंत्री मोदी भारतीय समय के मुताबिक गुरुवार की शाम चार बजे पेरिस पहुंचे। ओरली हवाईअड्डे पर फ्रांस की प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न ने उनका औपचारिक स्वागत किया। औपचारिक स्वागत के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने फ्रांसीसी मंत्रियों और नेताओं से मुलाकात की।

होटल पहुंचने पर प्रवासी भारतीयों के समूह ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया और भारत माता की जय के नारे लगाए। प्रधानमंत्री का दोपक्षीय मुलाकातों का सिलसिला भारतीय समय  के मुताबिक शाम साढ़े सात बजे शुरू हुआ। सबसे पहले वे फ्रांसीसी सीनेट के अध्यक्ष जेरार्ड लार्चर से मिले। दोनों नेता बड़ी गर्मजोशी से मिले और एक दूसरे के गले लगे। इसके बाद प्रधानमंत्री की दूसरी मुलाकात प्रधानमंत्री एलिजाबेथ बोर्न के साथ हुई।

भारतीय समय के मुताबिक रात करीब 11 बजे प्रधानमंत्री प्रतिष्ठित ला सीन म्यूजिकल में भारतीय समुदाय के एक कार्यक्रम को संबोधित करेंगे। इसके बाद रात साढ़े 12 बजे प्रधानमंत्री मोदी फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों की ओर से आयोजित प्राइवेट डिनर के लिए एलिसी पैलेस पहुंचेंगे। वहां दोनों नेताओं के बीच दोपक्षीय वार्ता होगी। दोनों नेताओं के बीच कई बड़े रक्षा सौदों पर सहमति बन सकती है। अगले दिन शुक्रवार को प्रधानमंत्री के सम्मान में आधिकारिक भोज का आयोजन होगा।

बहरहाल, फ्रांस रवाना होने से पहले प्रधानमंत्री मोदी ने कहा- मैं अपने मित्र, फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के निमंत्रण पर 13 से 14 जुलाई तक फ्रांस के राजकीय दौरे पर रहूंगा। उन्होंने कहा- यह यात्रा इसलिए खास है क्योंकि मुझे राष्ट्रपति मैक्रों के साथ फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस या बैस्टिल दिवस पर पेरिस में होने वाले समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप में सम्मिलित होना है। बैस्टिल दिवस परेड में भारत की तीनों सेनाओं का दल भी हिस्सा लेगा, जबकि भारतीय वायु सेना इस अवसर पर फ्लाई पास्ट का प्रदर्शन करेगी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें