फरीदाबाद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक बार फिर कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा का मुद्दा उठाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस के राज में दलाल और दामाद मालामाल हुए। गौरतलब है कि इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने जब यह बात कही थी तब सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा ने उन्हें चुनौती देते हुए कहा था कि केंद्र और राज्य दोनों जगह 10 साल उनकी सरकार रही तो उन्होंने कार्रवाई क्यों नहीं की? वाड्रा ने कहा कि प्रधानमंत्री या तो कार्रवाई करें या गलत तरीके से उनका नाम लेना बंद करें।
बहरहाल, प्रधानमंत्री ने फरीदाबाद के पलवल में मंगलवार को एक सभा को संबोधित किया और कांग्रेस पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि कांग्रेस को ठगी की लत लग गई है। उन्होंने कहा- कांग्रेस के राज में दलाल और दामाद मालामाल हुए। कांग्रेस ने हिमाचल में झूठ बोला, अब हरियाणा में झूठे वादे बेच रहे हैं। मोदी ने कांग्रेस को दलित विरोधी बताते हुए कहा कि कांग्रेस ने डॉ. अंबेडकर को चुनाव में दो दो बार हरवाया। इन्होंने संसद के सेंट्रल हॉल में उनकी तस्वीर तक नहीं लगने दी।
प्रधानमंत्री ने मंगलवार को इस चुनाव की अपनी आखिरी रैली को संबोधित करते हुए कहा कि जब हरियाणा में हुड्डा की सरकार थी तब किसानों के घर में दो रुपए मुआवजा का चेक पहुंचा था। जबकि भाजपा सरकार हजारों रुपए की सम्मान निधि उनके बैंक खातों में पहुंचाती है। प्रधानमंत्री ने कहा- कांग्रेस हमारी सेना पर भी हमला करती है। हमारी सेना ने दुश्मनों को बार बार पीटा, लेकिन कांग्रेस का शाही परिवार दुश्मनों की तारीफ करता है। कांग्रेस के लोग कहते हैं कि 370 वापस लाएंगे, लेकिन ये नहीं कहा कि पीओके वापस लाएंगे।