नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मंगलवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर जाएंगे। वे एक साथ पांच वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे और कई अन्य कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। इसके साथ ही माना जा रहा है कि प्रधानमंत्री इस साल के अंत में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा के प्रचार का आगाज करेंगे। प्रधानमंत्री शहडोल जिले के एक गांव में जाएंगे, जहां वे आदिवासी समाज के लोगों के साथ बातचीत करेंगे और गांव के लोगों के साथ रात्रिभोज करेंगे।
इससे पहले प्रधानमंत्री एक साथ पांच नए वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। इसमें से दो ट्रेनें मध्य प्रदेश को मिल रही हैं और बिहार, झारखंड, गोवा को पहली वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन मिलने वाली है। प्रधानमंत्री मोदी 27 जून को भोपाल से रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस, खजुराहो-भोपाल-इंदौर, मडगांव-मुंबई, धारवाड़-बेंगलुरु और हटिया-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस की शुरुआत करेंगे। रानी कमलापति-जबलपुर वंदे भारत एक्सप्रेस को छोड़कर बाकी चार ट्रेनों को प्रधानमंत्री वर्चुअली फ्लैग ऑफ करेंगे।
तीन राज्यों गोवा, बिहार और झारखंड को पहली वंदे भारत ट्रेन मिलने जा रही है। मध्य प्रदेश को एक साथ दो वंदे भारत ट्रेन मिलने जा रही है। बताया गया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 जून 2023 की सुबह करीब साढ़े 10 बजे भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन पहुंचेंगे। वहां वे पांच वंदे भारत ट्रेनों को हरी झंडी दिखाएंगे। प्रधानमंत्री दोपहर करीब तीन बजे शहडोल में एक कार्यक्रम में शामिल होंगे, जहां वे रानी दुर्गावती का सम्मान करेंगे।
इसके अलावा प्रधानमंत्री सिकल सेल एनीमिया उन्मूलन मिशन की शुरुआत करेंगे और आयुष्मान कार्ड के वितरण की शुरुआत करेंगे। एक खास कार्यक्रम के तहत में प्रधानमंत्री मोदी शहडोल जिले के पकरिया गांव का दौरा करेंगे। वहां वे आदिवासी समुदाय के नेताओं, स्वयं सहायता समूहों, पेसा समितियों के नेताओं और ग्राम फुटबॉल क्लबों के कप्तानों के साथ बातचीत करेंगे। प्रधानमंत्री आदिवासी और लोक कलाकारों के सांस्कृतिक कार्यक्रम देखेंगे और गांव में रात्रिभोज भी करेंगे। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में साल के अंत में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं।