राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

सिंगापुर में प्रधानमंत्री का स्वागत

सिंगापुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ब्रुनेई के दौरे के बाद दो दिन की यात्रा पर बुधवार को सिंगापुर पहुंचे। यहां प्रधानमंत्री लॉरेंस वॉन्ग ने उनका गर्मजोशी के साथ स्वागत किया। उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी के सम्मान में रात्रिभोज की मेजबानी की। इससे पहले सिंगापुर पहुंचने पर भारतीय समुदाय के लोगों ने प्रधानमंत्री मोदी का स्वागत किया। प्रधानमंत्री मोदी ने भी इस दौरान भारतीय मूल के लोगों के साथ ढोल बजाया। स्वागत में पहुंचे लोगों ने मोदी को भगवा रंग का गमछा भेंट किया।

सिंगापुर के जिस होटल में प्रधानमंत्री ठहरे हैं, उसके बाहर भी भारतीय समुदाय के लोग उनके स्वागत के लिए मौजूद थे। इस दौरान एक महिला ने उन्हें राखी भी बांधी। सिंगापुर यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी राष्ट्रपति थर्मन शनमुगरत्नम सहित कई वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात करेंगे। प्रधानमंत्री सिंगापुर के कारोबारी और उद्योगपतियों से भी मिलेंगे।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *