Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मोदी ने ट्रंप से बात की

reduced tariffs

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से फोन पर बातचीत की। ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद दोनों नेताओं ने पहली बार फोन पर बातचीत की। प्रधानमंत्री मोदी ने खुद इस बातचीत की जानकारी दी। टेलीफोन पर दोनों नेताओं के बीच भारत और अमेरिका के रिश्तों को लेकर चर्चा हुई। दोनों के बीच चार देशों के समूह क्वॉड की होने वाली अगली बैठक के साथ ही कई वैश्विक मुद्दों को लेकर भी बातचीत हुई। राष्ट्रपति चुनाव में ट्रंप की जीत के बाद भी प्रधानमंत्री मोदी ने उनसे फोन पर बात की थी और बधाई दी थी।

सोमवार को राष्ट्रपति ट्रंप से बात करने के बाद प्रधानमंत्री मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, ‘अपने प्रिय मित्र राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बात करके खुशी हुई। उनके ऐतिहासिक दूसरे कार्यकाल के लिए उन्हें बधाई दी। हम पारस्परिक रूप से लाभप्रद और विश्वसनीय साझेदारी के लिए प्रतिबद्ध हैं। हम अपने लोगों के कल्याण और वैश्विक शांति, समृद्धि और सुरक्षा के लिए मिलकर काम करेंगे’। गौरतलब है कि 20 जनवरी को ट्रंप ने दूसरी बार अमेरिका के राष्ट्रपति पद की शपथ ली। विदेश मंत्री एस जयशंकर शपथ समारोह में शामिल हुए थे। वे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की चिट्ठी लेकर अमेरिका पहुंचे थे।

Exit mobile version