Subhadra Yojana: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने मंगलवार को ओडिशा सरकार की महती पहल “सुभद्रा योजना’ (Subhadra Yojana) का शुभारंभ किया। मोदी ने यहां जनता मैदान में आयोजित कार्यक्रम में सुभद्रा योजना का शुभारंभ किया। यह योजना ओडिशा के लिए 2024 के चुनावों के दौरान राज्य के लिए भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रमुख चुनावी वादों में शामिल रहा। कार्यक्रम में प्रदेश भर से 70,000 से अधिक महिलाओं ने सहभागिता की।
इस अवसर पर श्री मोदी ने अपने संबोधन में कहा कि नारी शक्ति (महिला सशक्तीकरण) ओडिशा के विकास का एक प्रमुख मंत्र है तथा राज्य की भाजपा सरकार की ओर से शुरू की गयी सुभद्रा योजना यहां की महिलाओं की सामाजिक और आर्थिक सुरक्षा (Economic Security) को मजबूत करेगी। योजना के तहत प्रत्येक लाभार्थी को किश्तों में कुल 50,000 रुपये मिलेंगे, जो सीधे उनके बैंक खातों में जमा किए जाएंगे। उन्होंने ओडिशा में एक करोड़ से अधिक माताओं और बहनों को सुभद्रा योजना का लाभ देने के लिए भाजपा के नेतृत्व वाली नयी सरकार पर संतोष जताया। उन्होंने लाभार्थियों को बधाई भी दी और कहा कि वे अब आरबीआई की डिजिटल मुद्रा परियोजना से जुड़ गए हैं।
चुनावों में सभी वादे पूरे किये गये
उन्होंने कहा कि 2024 के चुनावों के दौरान के सभी वादे पूरे किये गये हैं। उन्होंने पुरी में जगन्नाथ मंदिर (Jagannath Temple) के सभी चार द्वार खोलने, मंदिर के रत्न भंडार (खजाना) खोलने और राज्य में किसानों से धान खरीद के लिए 3,100 रुपये प्रति क्विंटल एमएसपी के प्रावधान का उल्लेख किया। प्रधानमंत्री ने आश्वस्त किया कि डबल इंजन सरकार के तहत अगले पांच वर्षों में ओडिशा में सड़क और रेल बुनियादी ढांचे में महत्वपूर्ण विकास होगा तथा राज्य की मध्यम वर्ग की आबादी को इसका बहुत लाभ होगा।
श्री मोदी ने इस अवसर पर 3900 करोड़ रुपये से अधिक की लागत वाली कई रेलवे और राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं (National Highway Projects) की आधारशिला रखी और लोकार्पण किया। ओडिशा के मुख्यमंत्री मोहन चरण माझी ने सुभद्रा योजना शुरू करने के लिए प्रधानमंत्री को धन्यवाद दिया। उन्होंने अपने मंत्रिपरिषद, सांसदों, विधायकों और ओडिशा के 4.5 करोड़ लोगों की ओर से प्रधानमंत्री को आज उनके जन्मदिन पर बधाई और शुभकामनाएं दी।
Also Read : आरजी कर केस: डॉक्टरों की मांगों के आगे झुकी ममता सरकार
सुभद्रा योजना प्रधानमंत्री की गारंटी
उपमुख्यमंत्री पार्वती परिदा (Parvati Parida) ने कहा कि सुभद्रा योजना प्रधानमंत्री की गारंटी और भाजपा की प्रतिबद्धता है। उन्होंने बताया कि इस योजना का लक्ष्य एक करोड़ महिलाओं को लाभ पहुंचाना है, जिसमें से 72 लाख महिलाएं पहले ही पंजीकरण प्रक्रिया पूरी कर चुकी हैं। सुभद्रा योजना के शुभारंभ के मौके पर 25 लाख से अधिक महिलाओं को उनके बैंक खातों में 5,000 रुपये की पहली किस्त प्राप्त हुई। लाभार्थियों को पांच वर्षों तक प्रत्येक वर्ष दो किस्तों में 10,000 रुपये मिलेंगे, जो 2024-25 और 2028-29 के बीच कुल 50,000 रुपये की वित्तीय सहायता होगी। यह धनराशि रक्षा बंधन और अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर लाभार्थियों के खातों में जमा की जायेगी। कार्यक्रम में ओडिशा के राज्यपाल रघुबर दास, उपमुख्यमंत्री के.वी. सिंह देव , केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान, जुएल ओराम और अन्नपूर्णा देवी के साथ-साथ मंत्री, भाजपा सांसद और विधायक मौजूद रहे।