Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

बिना लड़ाई के मिल जाएगा पीओके

Visakhapatnam, Aug 26 (ANI): Defence Minister Rajnath Singh speaks during the commissioning ceremony of the multi-mission stealth frigates INS Himgiri and INS Udaygiri into the Indian Navy, in Visakhapatnam on Tuesday. (@rajnathsingh X/ANI Photo)

नई दिल्ली। पाकिस्तान के साथ चल रही तनाव के बीच रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दावा किया है कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर बिना किसी लड़ाई के भारत को मिल जाएगा। वे पहले भी यह दावा कर चुके हैं। मोरक्को की यात्रा पर गए रक्षा मंत्री ने भारतीय समुदाय के लोगों से बातचीत करते हुए कहा कि पाकिस्तान के कब्जे वाला कश्मीर यानी पीओके भारत को बिना किसी लड़ाई या हमले के अपने आप मिल जाएगा।

राजनाथ सिंह ने कहा कि पीओके के लोग खुद आजादी की मांग कर रहे हैं और एक दिन वे कहेंगे, ‘मैं भी भारत हूं’। उन्होंने याद दिलाया कि पांच साल पहले कश्मीर में सेना के एक कार्यक्रम में भी उन्होंने यही बात कही थी। गौरतलब है कि 22 अप्रैल को जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद भारत ने ऑपरेशन सिंदूर के नाम से भारत ने सैन्य कार्रवाई की थी। तीन दिन की लड़ाई के बाद भारत ने अचानक ऑपरेशन सिंदूर रोक दिया था। तब से यह आरोप लगता है कि सरकार ने उस समय पीओके कब्जा करने का मौका गंवा दिया।

गौरतलब है कि राजनाथ सिंह दो दिन के दौरे पर मोरक्को गए हैं। वहां उन्होंने टाटा एडवांस्ड सिस्टम्स के नए व्हील्ड आर्मर्ड प्लेटफॉर्म के निर्माण संयंत्र का उद्घाटन किया। यह अफ्रीका में किसी भारतीय रक्षा कंपनी का पहला संयंत्र है। इस मौके पर राजनाथ सिंह ने कहा कि 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के अगले ही दिन सीडीएस, तीनों सेनाध्यक्षों और रक्षा सचिव के साथ बैठक में उन्होंने पूछा था कि अगर सरकार आदेश दे तो क्या सेना तैयार है। राजनाथ सिंह ने कहा कि भारतीय सेना हर स्थिति के लिए हर समय तैयार है।

Exit mobile version