delhi Pollution: राजधानी दिल्ली और एनसीआर के क्षेत्रों में ठंड बढ़ने के साथ ही प्रदूषण का स्तर भी एक बार फिर बढ़ गया है।
दिल्ली और एनसीआर के सभी प्रमुख शहरों की हवा एक बार फिर खराब हो गई है, जिससे ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान यानी ग्रैप के तीसरे चरण की पाबंदियां लागू करनी पड़ी है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड यानी सीपीसीबी के अनुसार प्रदूषण का स्तर अभी घटने की संभावना नहीं है।(delhi Pollution)
also read: नज़र लागी ‘रानी’ तेरे बंगले पर…!
बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए वायु गुणवत्ता प्रबंधन आयोग यानी सीएक्यूएम की उप समिति ने आपात बैठक कर एनसीआर में ग्रैप का तीसरा चरण लागू कर नौ सूत्री प्रतिबंध तत्काल प्रभाव से लागू कर दिए हैं।
इसके तहत एनसीआर में तोड़ फोड़ और ऐसे सभी निर्माण कार्य पर सीएक्यूएम ने प्रतिबंध लगा दिया है जिनसे धूल उड़ने पर प्रदूषण फैलता है।(delhi Pollution)
यानी अधिक प्रदूषण फैलाने वाले निर्माण और तोड़ फोड़ के काम बंद रहेंगे। अस्पताल, रेल, मेट्रो, एयरपोर्ट, राष्ट्रीय सुरक्षा इत्यादि आवश्यक सेवाओं से जुड़ी परियोजनाओं को छूट रहेगी।
इसके अलावा निर्माण सामग्री ढोने वाले वाहनों पर प्रतिबंध रहेगा। सभी स्टोन क्रसर मशीनों के संचालन, खनन और उससे जुड़ी गतिविधियों पर भी रोक रहेगी।(delhi Pollution)
साथ ही दिल्ली, गुरुग्राम, फरीदाबाद, गाजियाबाद व गौतम बुद्ध नगर जिले में बीएस तीन पेट्रोल व बीएस चार इंजन वाले चार पहिया वाहनों के इस्तेमाल पर रोक लगा दी गई है। बीएस चार डीजल इंजन वाले माल वाहक वाहनों के भी दिल्ली में प्रवेश करने पर प्रतिबंध रहेगा।