Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

राजघाट में बनेगा प्रणब मुखर्जी का स्मारक

Pranab Mukherjees memorial

Pranab Mukherjees memorial: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह के स्मारक बनाने को लेकर चल रहे विवाद के बीच केंद्र सरकार ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी का स्मारक बनाने का फैसला किया है।

पूर्व राष्ट्रपति का स्मारक बनाने के लिए केंद्र सरकार ने ‘राष्ट्रीय स्मृति’ परिसर को चुना है। यह परिसर महात्मा गांधी की समाधि राजघाट परिसर का एक हिस्सा है।

केंद्र सरकार ने भारत के पूर्व राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की स्मृति को चिरस्थायी बनाने के लिए एक ऐतिहासिक निर्णय लिया है।

देश के इस महान नेता के सम्मान में सरकार ने उनका स्मारक बनाने का फैसला किया है। यह स्मारक भारत के ऐतिहासिक और प्रतिष्ठित स्थल ‘राष्ट्रीय स्मृति’ परिसर में बनाया जाएगा।

also read: स्टालिन के काम आ रहे हैं राज्यपाल रवि

इसकी जानकारी प्रणब मुखर्जी की बेटी शर्मिष्ठा मुखर्जी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट कर दी है।(Pranab Mukherjees memorial)

उन्होंने लिखा है, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की और बाबा के लिए एक स्मारक बनाने के उनके सरकार के फैसले के लिए दिल से आभार और कृतज्ञता व्यक्त की।

यह और भी अधिक सराहनीय है, क्योंकि हमने इसके लिए नहीं कहा था। प्रधानमंत्री के इस अप्रत्याशित लेकिन सचमुच दयालु भाव से मैं बहुत प्रभावित हूं’। गौरतलब है कि नरेंद्र मोदी की सरकार ने प्रणब मुखर्जी को भारत रत्न से भी सम्मानित किया है।

Exit mobile version