nayaindia Predator Drone Deal अमेरिका से प्रीडेटर ड्रोन खरीदेगा भारत
News

अमेरिका से प्रीडेटर ड्रोन खरीदेगा भारत

ByNI Desk,
Share

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अमेरिका यात्रा से पहले भारत ने अमेरिका से हथियारबंद ड्रोन खरीदने का बड़ा फैसला किया है। गुरुवार को रक्षा खरीद परिषद ने अमेरिका से हथियारबंद ड्रोन एमक्यू-9 प्रीडेटर की खरीद को मंजूरी दे दी। बताया जा रहा है कि रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई रक्षा खरीद परिषद की बैठक में इस खरीद की मंजूरी दी गई। इसके लिए आखिरी मंजूरी सुरक्षा मामलों की कैबिनेट कमेटी से मिलेगी।

बताया जा रहा है कि तीन अरब डॉलर यानी करीब 25 हजार करोड़ रुपए में 30 एमक्यू-9 ड्रोन अमेरिका से लिए जाएंगे। थल सेना, वायु सेना को आठ-आठ और नौसेना को 14 ड्रोन मिलेंगे। इस ड्रोन के जरिए 12 सौ किलोमीटर दूर से ही दुश्मन पर मिसाइल से हमला किया जा सकता है। इसे अमेरिका ने इराक और अफगानिस्तान में आतंकवादियों के खिलाफ इस्तेमाल किया था।

गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले हफ्ते अमेरिका की यात्रा पर जाने वाले हैं। वहां 21 जून को राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन उनके सम्मान में अपने घर में रात्रिभोज देंगे। अगले दिन यानी 22 जून को स्टेट डिनर होगा। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी की वाशिंगटन की राजकीय यात्रा से पूर्व बाइडेन प्रशासन अमेरिका द्वारा निर्मित हथियारबंद ड्रोन बेचने पर जोर दे रहा था।

बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी और राष्ट्रपति बाइडेन के बीच हथियारों और जमीनी वाहनों के सह उत्पादन पर भी इस दौरे में चर्चा हो सकती है। भारत के लड़ाकू विमानों में अमेरिकी इंजन लगाए जाने के बारे में भी इस दौरे में चर्चा होगी। हथियार खरीद के तमाम सौदों पर प्रधानमंत्री की यात्रा के दौरान करार होने की संभावना है।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें