राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

प्रियंका ने वायनाड में शुरू किया प्रचार

Image Source: ANI

तिरुवनंतपुरम। कांग्रेस महासचिव और वायनाड लोकसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार प्रियंका गांधी वाड्रा ने प्रचार शुरू कर दिया है। नामांकन दाखिल करने के बाद प्रियंका सोमवार को प्रचार करने पहुंचीं। गौरतलब है कि इस बार लोकसभा चुनाव में दो सीटों से जीते राहुल गांधी के रायबरेली सीट चुनने के बाद वायनाड सीट खाली हो गई थी, जहां से कांग्रेस ने प्रियंका गांधी वाड्रा को उम्मीदवार बनाया है। वहां 13 नवंबर को चुनाव है। नतीजे 23 नवंबर को आएगा।

प्रियंका ने सोमवारर को वायनाड पहुंचने पर पहले रोड शो किया फिर मीनांगड़ी में रैली की। उन्होंने केंद्र की भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा- ये सरकार प्लानिंग के साथ समाज में नफरत और गुस्सा फैलाती है। हमने अल्पसंख्यकों पर हमले देखे हैं, मणिपुर में जो हुआ सबसे ने देखा है। प्रियंका ने कहा- हमारे संविधान के मूल्यों को लगातार मिटाया जा रहा है। जनता के भले की जगह पीएम के खास दोस्तों के भले के लिए पॉलिसी बनाई जा रही हैं। किसानों, आदिवासियों की जमीनें बड़े व्यापारियों को दी जाती हैं।

वायनाड के ईसाई मतदाताओं को ध्यान में रखते हुए प्रियंका ने मदर टेरेसा को भी याद किया। उन्होंने कहा- मेरे पिता के निधन के छह सात महीने बाद मदर टेरेसा मेरी मां सोनिया गांधी से मिलने हमारे घर आईं। उस वक्त मैं 19 साल की थी। मदर टेरेसा मुझसे मिलीं, मुझे बुखार था। उन्होंने मेरे सिर पर अपना हाथ रखा। मेरे हाथ में अपनी माला पहनाई। प्रियंका ने कहा- शादी के बाद मैं दिल्ली में मदर टेरेसा सिस्टर्स में शामिल हुई थी। वहां छोटे बच्चों को अंग्रेजी और हिंदी पढ़ाती थी। वहां बाथरूम और फर्श साफ करती थी, खाना बनाती थी।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *