Goldie Brar :- पंजाब पुलिस ने गुरुवार को कनाडा स्थित गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के सहयोगियों के खिलाफ राज्यव्यापी कार्रवाई शुरू कर दी है। गोल्डी बराड़ पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की हत्या का आरोपी है। मुक्तसर साहिब का रहने वाला सतिंदरजीत सिंह उर्फ गोल्डी बराड़ साल 2017 में स्टूडेंट वीजा पर कनाडा गया था। वह लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सक्रिय सदस्य है।
भारत के 25 मोस्ट वांटेड भगोड़ों में गोल्डी बराड़ का नाम भी शामिल है। हत्या के आरोप में रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस द्वारा वांटेड बराड़ का नाम ‘बोलो (बी ऑन द लुकआउट) प्रोग्राम’ में आया था। सभी 25 भगोड़ों के बीच उनका लाइफ-साइज्ड (आदमकद) कटआउट टोरंटो के योंग-डुंडास स्क्वायर पर प्रदर्शित किया गया है। (आईएएनएस)
Tags :Punjab