चंडीगढ़। कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार को हरियाणा में चुनाव प्रचार के लिए पहुंचे और उन्होंने एक दूसरे से नाराज चल रहे भूपेंद्र सिंह हुड्डा और कुमारी शैलजा को एक मंच पर खड़ा किया। पिछले कुछ दिनों से शैलजा नाराज थीं और कांग्रेस के लिए प्रचार नहीं कर रही थीं। उनकी नाराजगी इतनी ज्यादा थी कि भाजपा नेता मनोहर लाल खट्टर ने उनको भाजपा में शामिल होने का न्योता दे दिया था। बहरहाल, गुरुवार को राहुल ने उनकी नाराजगी खत्म कराई और एक मंच से भाषण कराया। अब शैलजा पूरे राज्य में प्रचार करेंगी।
बहरहाल, राहुल ने गुरुवार को असंध और बरवाला में रैली की। राहुल गांधी ने अपनी रैलियों में जवान, किसान और पहलवान तीनों का मुद्दा उठाया। राहुल ने असंध में कहा कि भाजपा ने एथलीट्स खत्म कर दिए और महिला पहलवानों से सेक्शुअल हैरेसमेंट करने वालों को बचाया। बरवाला में उन्होंने कहा- अग्निवीर स्कीम लाकर जवानों से पेंशन और शहीद का दर्जा छीन लिया गया। राम मंदिर बनाया लेकिन आदिवासियों को नहीं घुसने देते।
राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कहा- मोदी जी का चेहरा देखा है। पहले 56 इंच की छाती हुआ करती थी। अब कहते हैं नॉन बायोलॉजिकल हूं, मेरा भगवान से सीधा रिश्ता है। घबरा गए हैं, तभी उल्टी सीधी बात बोल रहे हैं। राहुल ने हरियाणा में क्लीन स्वीप का दावा करते हुए कहा कि वे हरियाणा की जनता की जेब में डायरेक्ट पैसा डालेंगे। राहुल गांधी ने अग्निवीर का मुद्दा उठाते हुए कहा- अग्निवीर को न पेंशन मिलेगी, न शहीद का दर्जा मिलेगा। अब सोचो हिंदुस्तान का क्या होगा। इसका नाम सिर्फ अग्निवीर है, इसका सच्चा मतलब जवानों की पेंशन, शहीद का दर्जा छीन लिया गया है।
किसानों का मुद्दा उठाते हुए राहुल ने कहा- यहां किसानों से उनका हक छीना जाता है। आपको अपनी फसलों का सही दाम मिलता है। ये पैसा किसी न किसी की जेब में तो जा रहा है। ये सिर्फ अडानी और अंबानी की जेबों में जा रहा है। मैं नहीं चाहता हूं कि हरियाणा के बच्चों को रोना पड़े। मैं ऐसा हरियाणा नहीं चाहता हूं, मैं ऐसा नहीं चलने दूंगा। उन्होंने कहा- सबसे पहले गरीब लोगों की जेब में पैसा डालना है। मैंने लोकसभा में वादा किया था, मैंने वादा किया था कि हर गरीब परिवार के बैंक अकाउंट में एक लाख रुपए साल के अंदर डालेंगे। ये मैं छोड़ूंगा नहीं, आज नहीं कल। जितना पैसा इन्होंने अंबानी, अडानी को दिया है उतना पैसा मैं निकालकर किसानों, गरीबों को दूंगा।