नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के फ्रांस दौरे को लेकर एक ट्विट किया है, जिस पर कांग्रेस और भाजपा के बीच विवाद शुरू हो गया है। राहुल ने अपने ट्विट में मणिपुर और राफेल का जिक्र किया है। उन्होंने कहा है कि राफेल सौदे की वजह से प्रधानमंत्री मोदी को फ्रांस के राष्ट्रीय दिवस यानी बैस्टिल डे की परेड में शामिल होने का मौका मिला है। उन्होंने मणिपुर पर प्रधानमंत्री की चुप्पी पर सवाल भी उठाया है।
मणिपुर में मैती और कुकी समुदाय के बीच तीन मई से चल रही हिंसा को लेकर राहुल गांधी ने शनिवार को ट्विट किया। उन्होंने लिखा- मणिपुर जल रहा। यूरोपीय संसद ने भी भारत के आंतरिक मामले पर चर्चा की। पीएम ने इस पर एक शब्द भी नहीं कहा। राफेल ने पीएम को बैस्टिल डे परेड का टिकट दिला दिया।
राहुल के इस ट्विट पर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने पलटवार किया। स्मृति ने राहुल को राजवंश का हारा हुआ व्यक्ति बताया। उन्होंने ट्विट किया- एक व्यक्ति जो भारत के आंतरिक मामलों में अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप चाहता है। जब हमारे प्रधानमंत्री को राष्ट्रीय सम्मान मिलता है तो राजवंश का वह हारा हुआ व्यक्ति भारत का मजाक उड़ाता है। लोगों ने उसे खारिज कर दिया है।
स्मृति ईरानी के बयान पर कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल ने कहा- स्मृति जी पीएम से कहिए इस पर बात करें। प्रधानमंत्री दुनिया भर में घूम रहे हैं लेकिन मणिपुर मुद्दे पर एक मिनट भी बात नहीं कर रहे हैं। कांग्रेस प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने कहा कि स्मृति ईरानी अपनी ही पार्टी में किनारे कर दी गई हैं और उनका एकमात्र काम राहुल गांधी के खिलाफ जहर उगलना है।