राज्य-शहर ई पेपर पेरिस ओलिंपिक

महाराष्ट्र में राहुल ने किया प्रचार का आगाज

मुंबई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर के बाद महाराष्ट्र में भी कांग्रेस के चुनाव प्रचार का आगाज कर दिया है। हालांकि महाराष्ट्र में अभी चुनाव की घोषणा नहीं हुई है लेकिन माना जा रहा है कि आठ अक्टूबर को दो राज्यों के चुनाव नतीजे आने के बाद किसी भी समय चुनाव की घोषणा हो सकती है। राज्य में नवंबर में मतदान होने की संभावना है क्योंकि महाराष्ट्र विधानसभा का कार्यकाल 25 नवंबर को पूरा हो रहा है।

महाराष्ट्र में कांग्रेस के चुनाव प्रचार का आगाज करते हुए राहुल गांधी ने जाति जनगणना कराने का वादा किया और साथ ही छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने के मुद्दे पर प्रधानमंत्री मोदी को कठघरे में खड़ा किया। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी कार्यक्रम में मौजूद थे। शिव सेना नेता उद्धव ठाकरे को भी कार्यक्रम में शामिल होना था लेकिन वे नहीं पहुंचे। हालांकि एनसीपी के संस्थापक शरद पवार ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया।

राहुल गांधी ने सांगली में हुई जनसभा कहा- हम जाति जनगणना कराकर रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा गिरने के मामले में प्रधानमंत्री मोदी को महाराष्ट्र के हर नागरिक से माफी मांगनी चाहिए। सांगली में जनसभा से पहले राहुल गांधी ने पूर्व राज्य मंत्री दिवंगत पतंगराव कदम की प्रतिमा का अनावरण किया। कदम का 2018 में निधन हो गया था। इस मौके पर महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष नाना पटोले, विधानसभा में विपक्ष के नेता विजय वडेट्टीवार और कांग्रेस विधायक दल के नेता बालासाहेब थोराट भी मौजूद रहेंगे।

लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने नांदेड में दिवंगत सांसद वसंत चव्हाण के परिवार के सदस्यों से भी मुलाकात की। इसके बाद वे सांगली पहुंचे, जहां उन्होंने वांगी में पतंगराव कदम की आदमकद प्रतिमा का अनावरण किया। इसके बाद उन्होंने सांगली में एक सभा को संबोधित किया। सभा में उन्होंने कहा कि देश में विचारधारा की लड़ाई चल रही है। राहुल ने आरएसएस पर भी हमला किया और कहा कि उसका मकसद हर जगह अपने लोगों को भरती कराने का है। राहुल ने कहा कि महाराष्ट्र के लोगों के डीएनए में कांग्रेस की विचारधारा है। कांग्रेस नेता ने शिवाजी महाराज की मूर्ति के निर्माण में भ्रष्टाचार की बात कही और साथ ही यह भी कहा कि प्रधानमंत्री को सिर्फ शिवाजी महाराज से नहीं, बल्कि महाराष्ट्र के हर व्यक्ति से माफी मांगनी चाहिए।

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें