नई दिल्ली। भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टियों की ओर से कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर हमला करने और धमकी देने के मामले में कांग्रेस ने देश भर में प्रदर्शन किया। साथ ही कांग्रेस ने चार नेताओं के खिलाफ पुलिस में शिकायत भी दर्ज कराई। कांग्रेस नेता अजय माकन ने तुगलक रोड पुलिस स्टेशन में केंद्रीय रेल राज्य मंत्री रवनीत सिंह बिट्टू सहित चार नेताओं की शिकायत की। माकन ने कहा- जम्मू कश्मीर और हरियाणा में विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, इसलिए कुछ लोग देश की शांति भंग करने की कोशिश कर रहे हैं।
कांग्रेस ने दिल्ली सहित देश के कई राज्यों में भाजपा नेताओं के खिलाफ विरोध, प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेता राहुल के खिलाफ हेट स्पीच देने वालों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे। इस बीच भाजपा और उसकी सहयोगी पार्टियों की ओर से राहुल पर हमले जारी रहे। केंद्रीय मंत्री रामदास अठावले ने कहा कि राहुल गांधी विदेश में जाकर देश की प्रतिष्ठा को गिराते हैं, उनका पासपोर्ट रद्द होना चाहिए। वहीं भाजपा सांसद अनिल बोंडे ने कहा- राहुल की जीभ काट लेनी चाहिए। गौरतलब है कि भाजपा और सहयोगी दलों के नेताओं की ओर से लगातार राहुल गांधी के लिए बेहद आपत्तिजनक और हिंसक भाषा का इस्तेमाल किए जाने पर कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को चिट्ठी लिखी कर कार्रवाई की मांग की है।