Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

रेलवे कर्मचारियों को 78 दिन का बोनस मिलेगा

नई दिल्ली। केंद्र सरकार ने रेलवे कर्मचारियों के लिए त्योहारों के तोहफे का ऐलान किया है। बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट की बैठक में रेलवे कर्मचारियों के लिए 78 दिन के प्रोडक्टिविटी लिंक्ड बोनस यानी पीएलबी की मंजूरी दी गई। इसके लिए 1,866 करोड़ रुपए का बजट आवंटित किया गया। सरकार के इस फैसले का फायदा करीब 11 लाख रेलवे कर्मचारियों को मिलेगा। यह बोनस कर्मचारियों की 78 दिन की सैलरी के बराबर है, जिसे हर साल की तरह इस बार भी दुर्गा पूजा और दशहरा की छुट्टियों से पहले नॉन गजेटेड रेलवे कर्मचारियों दिया जाएगा।

इस बोनस के तहत हर एक पात्र रेल कर्मचारी को अधिकतम 17,951 रुपए मिलेंगे। यह राशि ट्रैक मेंटेनर, लोको पायलट, ट्रेन मैनेजर यानी गार्ड, स्टेशन मास्टर, सुपरवाइजर, टेक्नीशियन, टेक्नीशियन हेल्पर, पॉइंट्समैन, मिनिस्टीरियल स्टाफ और अन्य ग्रुप ‘सी’ कर्मचारियों को दी जाएगी। इसके अलावा बुधवार को हुई कैबिनेट बैठक में बख्तियारपुर-राजगिर-तिलैया के बीच सिंगल रेलवे लाइन को डबल करने की मंजूरी दी गई है। बिहार के करीब 104 किलोमीटर रेलवे लाइन डबल करने के काम को मंजूरी मिली है, जिसकी लागत 2,192 करोड़ रुपए है। इसके साथ ही बिहार के लिए एक नई चार लेन सड़क के निर्माण की मंजूरी दी गई है, जिस पर 38 सौ करोड़ रुपए से ज्यादा का खर्च होगा।

Exit mobile version