sarvjan pention yojna
maiya samman yatra

508 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प होगा

508 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प होगा

नई दिल्ली। देश के 508 रेलवे स्टेशनों का कायाकल्प किया जाएगा। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को अमृत भारत रेलवे स्टेशन योजना को लॉन्च किया। इसके तहत पहले चरण में 508 रेलवे स्टेशनों को नया रूप दिया जाएगा। वैसे इस योजना के तहत देश भर के 1309 रेलवे स्टेशनों को री-डेवलप किया जाना है। प्रधानमंत्री ने पहले चरण की योजना को वर्चुअल तरीके से लॉन्च करते हुए विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधा और कहा कि उनका काम हर काम में सिर्फ अड़ंगा डालने का है।

बहरहाल, पहले चरण में शामिल 508 स्टेशन देश के 27 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में हैं। पहले चरण में उत्तर प्रदेश और राजस्थान में सबसे ज्यादा 55-55, बिहार में 49, महाराष्ट्र में 44, मध्य प्रदेश में 34, पश्चिम बंगाल में 37, असम में 32, ओडिशा में 25, पंजाब में 22 और गुजरात व तेलंगाना में 21-21 स्टेशनों को री-डेवलप किया जाएगा। इसके अलावा झारखंड में 20, आंध्र प्रदेश व तमिलनाडु में 18-18, हरियाणा में 15 और कर्नाटक में 13 स्टेशनों को री-डेवलप किया जाएगा। इसमें करीब 25 हजार करोड़ रुपए खर्च होंगे।

इस योजना को वर्चुअली लॉन्च करने के कार्यक्रम में विपक्षी पार्टियों पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री पीएम मोदी ने कहा- हमारे देश में विपक्ष का एक धड़ा न काम करता है, न काम करने देता है। हमने संसद की नई बिल्डिंग बनाई, कर्तव्य पथ बनाया और नेशनल वॉर मेमोरियल बनाया तो हर बार विपक्ष ने इसका विरोध किया। उन्होंने सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा- हमने दुनिया की सबसे ऊंची स्टैच्यू ऑफ यूनिटी बनाई। कुछ पार्टियां चुनाव के समय तो सरदार पटेल को याद करती हैं, लेकिन उनके कोई भी बड़े नेता सरदार पटेल की प्रतिमा को नमन करने नहीं गए।

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें