Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

राजस्थान बोर्ड की 10वीं के परीक्षा परिणाम जारी, बेटियों ने मारी बाजी

राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (आरबीएसई) ने वर्ष 2025 की 10वीं कक्षा की परीक्षा का परिणाम बुधवार को जारी कर दिया। इस वर्ष माध्यमिक एवं माध्यमिक व्यावसायिक परीक्षा में कुल 10,94,186 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे, जिनमें से 10,71,460 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा में भाग लिया। (Rajasthan Board)

बोर्ड प्रशासक महेश चंद्र शर्मा ने परीक्षा परिणाम जारी किया। इस दौरान कोटा से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से प्रदेश के शिक्षा मंत्री मदन दिलावर भी ऑनलाइन जुड़े रहे।

इस वर्ष माध्यमिक एवं माध्यमिक व्यावसायिक परीक्षा का कुल परिणाम 93.60 प्रतिशत रहा। इनमें छात्रों का उत्तीर्णता प्रतिशत 93.16 और छात्राओं का प्रतिशत 94.08 दर्ज किया गया।

परीक्षा में 5,75,554 छात्रों में से 2,69,141 छात्र और 5,18,632 छात्राओं में से 2,77,229 छात्राएं प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुईं।

बोर्ड ने प्रवेशिका परीक्षा 2025 का परिणाम भी जारी किया। इस परीक्षा में 7,316 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था, जिनमें से 7,099 ने परीक्षा में हिस्सा लिया। कुल परिणाम 83.67 प्रतिशत रहा। छात्रों का उत्तीर्णता प्रतिशत 82.01 और छात्राओं का 85.03 रहा।

Also Read : मध्य प्रदेश के मंत्री विजय शाह को सुप्रीम कोर्ट से राहत, गिरफ्तारी पर अंतरिम रोक बढ़ी

प्रथम श्रेणी में 3,310 छात्रों में से 643 और 4,006 छात्राओं में से 974 छात्राएं सफल रहीं।

बोर्ड प्रशासक महेश चंद्र शर्मा ने सभी सफल छात्र-छात्राओं और उनके अभिभावकों को बधाई दी। उन्होंने कहा, “शिक्षा मंत्री की डिजिटल उपस्थिति में परिणाम घोषित करते हुए मुझे प्रसन्नता हो रही है। मैं राजस्थान शिक्षा बोर्ड की पूरी टीम, शिक्षा विभाग के सभी अधिकारियों, कर्मचारियों और शिक्षकों को भी साधुवाद देता हूं। (Rajasthan Board)

बता दें कि राजस्थान बोर्ड ने 10वीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन मार्च-अप्रैल में किया था। इस वर्ष आरबीएसई 10वीं की परीक्षा 6 मार्च से 4 अप्रैल तक आयोजित की गई थी। सभी परीक्षाएं एकल पाली (सिंगल शिफ्ट) में संपन्न हुई थीं।

Exit mobile version