nayaindia Rajnath Singh in Rajasthan Today Talk To Ex-Servicemen राजनाथ सिंह आज राजस्‍थान में, पूर्व सै‍निकों से करेंगे बात
News

राजनाथ सिंह आज राजस्‍थान में, पूर्व सै‍निकों से करेंगे बात

ByNI Desk,
Share

Rajnath Singh :- रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह बुधवार को राजस्‍थान के बाड़मेर जिले का दौरा करेंगे, जहां वे एक सार्वज‍नकि सभा को संबो‍धित करेंगे और पूर्व सै‍निकों से बात करेंगे। जिले के शेरगढ़ विधानसभा के बालेसर इलाके में आयोजित सभा में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह मोदी सरकार के नौ वर्षों के कार्यकाल में हुए कार्यों और योजनाओं पर प्रकाश डालेंगे। पार्टी कार्यकर्ताओं ने कहा कि बालेसर एक राजपूत बहुल इलाका है, इसलिए उनकी इस यात्रा को राजपूत वोटों को रिझाने की दृ‍ष्‍टि से भी देखा जा रहा है। 

इस अवसर पर पार्टी कार्यकर्ताओं ने पूर्व सैनिकों के साथ बातचीत का भी कार्यक्रम रखा है। इस अवसर पर जोधपुर सिटी, सूर सागर, लूनी, फलोदी, जोधपुर ग्रामीण उत्तरी व जोधपुर ग्रामीण के पार्टी कार्यकर्ताओं को एक‍त्रित होने के लिए भी कहा गया है। यहां यह उल्लेख करना जरूरी है कि रक्षामंत्री राजनाथ सिंह की यह यात्रा गुरुवार को भरतपुुर में होने वाली भाजपा अध्‍यक्ष जेपी नड्डा की यात्रा से पहले हो रही है। शुक्रवार को केंद्रीय गृृृृहमंत्री अमि‍त शाह भी राजस्‍थान जाएंगे और उदयपुुर में एक सभा को संबोधि‍त करेंगे। उसके बाद वह मोदी सरकार की उपलब्‍ध‍ियों के बार में एक रिपोर्ट कार्ड जारी करेंगे। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें