श्रीनगर। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने एक बार फिर पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर का जिक्र किया और उसे वापस भारत में मिलाने की बात कही। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को बार बार कश्मीर का मुद्दा उठाने से कुछ हासिल नहीं होगा। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि भारत को पाक अधिकृत कश्मीर को वापस हासिल करने के लिए बहुत कुछ करने की जरूरत नहीं होगी। राजनाथ ने एक सुरक्षा कॉन्क्लेव में यह भी कहा कि एकीकरण की मांग पूरा करने की शुरुआत पीओक से ही हो सकती है।
राजनाथ सिंह ने सोमवार को जम्मू विश्वविद्यालय के जनरल जोरावर सिंह ऑडिटोरियम में सुरक्षा कॉन्क्लेव में हिस्सा लिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अमेरिका के दौरे पर जारी हुए भारत अमेरिका के साझा बयान पर पाकिस्तान की प्रक्रिया का हवाला देते हुए राजनाथ सिंह ने उस पर हमला किया। उन्होंने कहा- मैं पाकिस्तान को साफ शब्दों में कहना चाहता हूं कि बार बार कश्मीर का मुद्दा उठाने से उसे कुछ हासिल नहीं होगा। उन्होंने आगे कहा- हमें पीओके को वापस हासिल करने के लिए बहुत काम नहीं करना होगा और जैसी की मांग हो रही है एकीकरण की शुरुआत वहीं से हो सकती है।
रक्षा मंत्री ने पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा- आप अपना घर संभालिए। जिस तरह के हालात हैं वहां, उसमें कुछ भी जाए तो आश्चर्य नहीं होना चाहिए। राजनाथ सिंह ने कहा कि भारत सीमा के इस पार भी मार सकता है और जरूरत पड़ी तो सीमा के उस पार भी मार सकता है। उन्होंने कहा- उरी और पुलवामा की जो घटना थी, उस वक्त मैं ही गृह मंत्री था। जब मैं अपने शहीद जवानों का शव अपने कंधे पर लेकर आगे बढ़ा, तो जो हमारी स्थिति थी उसे शब्दों में बयान नहीं कर सकते हैं।
राजनाथ ने प्रधानमंत्री की तारीफ करते हुए कहा- इन घटनाओं के बाद प्रधानमंत्री मोदी के साथ एक बैठक हुई। मैं उनकी इच्छाशक्ति की सराहना करना चाहूंगा कि उन्होंने 10 मिनट के अंदर फैसला कर लिया। इसके बाद आपने देखा कि हमारे जवानों ने सीमा के इस पार ही नहीं, बल्कि उस पार जाकर आतंकवादियों का सफाया करने में कामयाबी हासिल की। इसके साथ ही भारत ने दुनिया को ये मैसेज दिया कि भारत अब पहले जैसा भारत नहीं रहा।