Narendra Modi :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को विभिन्न आयु वर्ग की स्कूली लड़कियों के साथ रक्षा बंधन का त्योहार मनाया। प्रधानमंत्री ने छात्राओं से बातचीत भी की। बुधवार की सुबह, मोदी ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर देश को रक्षा बंधन के शुभ अवसर पर शुभकामनाएं दीं। पीएम मोदी, “मेरे परिवार के सभी सदस्यों को रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।
बहन और भाई के बीच अटूट विश्वास और अपार प्रेम को समर्पित यह शुभ त्योहार हमारी संस्कृति का पवित्र प्रतिबिंब है। उन्होंने कहा मैं कामना करता हूं कि यह त्योहार हर किसी के जीवन में स्नेह, सद्भाव और सौहार्द की भावना को और गहरा करे। (आईएएनएस)
Tags :Narendra Modi New Delhi