Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

रांची टेस्ट में भारत की जीत, सीरीज पर 3-1 से किया कब्जा

Ranchi Test :- भारत ने इंग्लैंड को रांची टेस्ट मैच में पांच विकेट से हराकर सीरीज पर कब्जा कर लिया। इसी के साथ भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज में 3-1 की बढ़त बना ली है। मैच में एक समय ऐसा आया कि टीम इंडिया थोड़ी परेशानी में नजर आई। लेकिन, शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल की युवा जोड़ी ने भारत की जीत सुनिश्चित की। टीम इंडिया ने 40/0 के स्कोर से चौथे दिन अपनी दूसरी पारी आगे बढ़ाई। 40/0 से आगे बढ़ते हुए भारत 84/0 से 120/5 पर फिसल गया, जिसमें कप्तान रोहित शर्मा (55 रन) का विकेट भी शामिल था। शुभमन गिल और ध्रुव जुरेल की मैच विनिंग पार्टनरशिप ने भारत की जीत मुमकिन की। दोनों युवा बल्लेबाजों के बीच नाबाद 72 रन की पार्टनरशिप हुई।

भारत के लिए कप्तान रोहित शर्मा (55 रन), शुभमन गिल ( नाबाद 52 रन) और ध्रुव जुरेल ने नाबाद 39 रन की पारी खेली। ध्रुव जुरेल ने पहली पारी में भी भारत को मुश्किलों से निकालते हुए 90 रन की जुझारू पारी खेली थी। इस नतीजे का मतलब यह भी है कि भारत ने धर्मशाला में 7 मार्च से शुरू होने वाले एक मैच शेष रहते हुए 3-1 की अजेय बढ़त के साथ श्रृंखला अपने नाम कर ली है। भारत ने जहां घरेलू मैदान पर लगातार 17वीं सीरीज जीत हासिल की। वहीं, बेन स्टोक्स के नेतृत्व में इंग्लैंड की भी यह पहली सीरीज हार है। मेहमान टीम ऑफ स्पिनर शोएब बशीर के आठ विकेटों से खुश हो सकती है, जिसमें पहली पारी में पांच विकेट भी शामिल हैं। हालांकि, यह भारत को श्रृंखला जीतने से रोकने के लिए पर्याप्त नहीं था। (आईएएनएस)

Exit mobile version