नई दिल्ली। बेंगलुरू के चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर हुई भगदड़ के बाद भाजपा नेताओं ने कर्नाटक सरकार पर हमला किया है। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड यानी बीसीसीआई के उपाध्यक्ष और कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने कर्नाटक सरकार का बचाव किया है। उन्होंने कहा है, यह अचानक हुआ हादसा है और सभी लोग दुखी है। मृतकों और घायलों की जितनी मदद हो सकती है, हम करेंगे। हम कर्नाटक सरकार से भी बात कर रहे हैं। इसके साथ ही आईपीएल फ्रेंचाइजी से भी बात हो रही है। ये कोई पॉलिटिक्स की बात नहीं है। कर्नाटक सरकार ने भगदड़ या ऐसी किसी भी स्थिति से बचने के लिए रोड शो रोक दिया था, लेकिन अनुमान नहीं था कि स्टेडियम के बाहर भगदड़ मच जाएगी’। दूसरी ओर बीसीसीआई के सचिव देवजीत सैकिया ने कहा कि जश्न की तैयारी में कहीं न कहीं चूक हुई इसलिए यह हादसा हुआ।
बीसीसीआई ने राजनीति से बचने को कहा
