Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

लाल किला विस्फोट का आरोपी गिरफ्तार

नई दिल्ली। लाल किले के सामने हुए कार विस्फोट के एक और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी, एनआईए ने रविवार को आमिर राशिद अली को दिल्ली से गिरफ्तार किया। वह विस्फोट में मारे गए संदिग्ध आतंकवादी उमर का साथी है। बताया जा रहा है कि उसने उमर के साथ मिलकर दिल्ली विस्फोट की साजिश रची थी। जिस आई20 कार में विस्फोट हुआ वह आमिर के नाम पर ही रजिस्टर्ड थी।

इस बीच खबर है कि लाल किला विस्फोट मामले में आतंकी डॉ. उमर नबी से जुड़े कुछ लोगों को जम्मू कश्मीर पुलिस ने हिरासत में लिया है। उनसे पूछताछ में पता चला है कि डॉक्टरों वाला ये व्हाइट कॉलर आतंकी मॉड्यूल पिछले साल ही एक आत्मघाती की तलाश में था। इसका जिम्मा डॉ. उमर पर ही था। वहीं मॉड्यूल के एजेंडे को लगातार आगे बढ़ा रहा था। उमर का मानना था कि मॉड्यूल में एक आत्मघाती आतंकी यानी फिदायीन का होना जरूरी है।

पूछताछ करने वाले जम्मू कश्मीर पुलिस के अधिकारियों ने बताया है कि हिरासत में काजीगुंड का जसीर उर्फ दानिश भी है। उसके मुताबिक अक्टूबर 2023 में कुलगाम की एक मस्जिद में उसकी डॉक्टरों वाले इस टेरर मॉड्यूल से मुलाकात हुई थी। इसके बाद उसे फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी ले जाया गया, जहां किराए के कमरे में उसे रखा गया। इस गिरोह के आतंकी चाहते थे कि वह आतंकवादी गतिविधियों में शामिल हो लेकिन उमर ने उसे कई महीनों तक फिदायीन बनने के लिए ब्रेनवॉश किया।

पूछताछ में पता चला है कि योजना इसलिए फेल हुई क्योंकि जसीर ने आर्थिक स्थिति खराब होने और इस्लाम में आत्महत्या हराम होने का हवाला देकर आत्मघाती हमलावर बनने से इनकार कर दिया था। गौरतलब है कि दिल्ली में लाल किले के सामने 10 नवंबर को हुए कार विस्फोट में 13 लोग मारे गए थे। उधर दिल्ली इसी मामले में उत्तर प्रदेश पुलिस के आतंकवाद निरोधक दस्ते यानी एटीएस ने रविवार को लखनऊ से दो संदिग्धों को हिरासत में लिया। आरोपी भाई, बहन हैं, जो पारा इलाके के कुंदन विहार में रहते थे। सूत्रों का कहना है कि दोनों का विस्फोट मामले से कनेक्शन मिला है।

Exit mobile version