राज्य-शहर ई पेपर व्यूज़- विचार

रिलायंस लॉन्च करेगा जियो एयर फाइबर

मुंबई। रिलायंस समूह ने जियो एयर फाइबर यानी बिना तार के तेज रफ्तार ब्रॉडबैंड की सेवा शुरू करने का ऐलान किया है। रिलायंस समूह 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के दिन इसकी शुरुआत करेगा। इसके साथ ही कंपनी ने यह भी ऐलान किया कि वह बीमा के क्षेत्र में भी उतरेगी। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने 46वें एनुअल जनरल मीटिंग में इसकी घोषणा की। 

इसके साथ ही कंपनी की एजीएम में रिलायंस के बोर्ड में आकाश अंबानी, अनंत अंबानी और ईशा अंबानी को नॉन एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। साथ ही यह तय हुआ कि मुकेश अंबानी, अगले पांच साल तक रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर बने रहेंगे। उनकी पत्नी नीता अंबानी ने बोर्ड से इस्तीफा दे दिया है।

बहरहाल, कंपनी ने ऐलान किया कि 19 सितंबर को गणेश चतुर्थी के दिन जियो एयर फाइबर को लॉन्च किया जाएगा। इसमें ऑप्टिकल फाइबर की जरूरत नहीं होगी। यह एक 5जी वाई-फाई सर्विस है। इसमें एक जीबीपीएस तक की हाईस्पीड इंटरनेट सर्विस मिलने की उम्मीद है। जियो अपने एयर फाइबर प्लान को अन्य कंपनियों के मुकाबले कम कीमत में लॉन्च कर सकता है। ये एक दिन में डेढ़ लाख कनेक्शन की सुविधा दे सकता है। मुकेश अंबानी ने यह भी ऐलान किया कि जियो फाइनेंशियल सर्विसेज इंश्योरेंस सेक्टर में प्रवेश करेगी। कंपनी लाइफ, जनरल और हेल्थ इंश्योरेंस प्रोडक्ट्स लेकर आएगी।

Tags :

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें