Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

राजद नेता पर हिंसा भड़काने का मुकदमा

पटना। वोटों की गिनती से एक दिन पहले राष्ट्रीय जनता दल की ओर से कई भड़काऊ बातें कही गई हैं। पार्टी के एमएलसी सुनील सिंह ने धमकी दी है कि बिहार का नजारा नेपाल जैसा हो सकता है। उन्होंने कहा है, ‘इस बार का मतदान बदलाव के लिए हुआ है। 2025 में तेजस्वी की सरकार बनने वाली है। इस बार 2020 के जैसे चार चार घंटे मतगणना रुकवा दिया गया था, तो बिहार की सड़क पर नेपाल जैसा नजारा देखने को मिलेगा’। उनके इस बयान को लेकर उन पर मुकदमा दर्ज हुआ है।

उन्होंने गुरुवार को धमकी देने के अंदाज में कहा, ‘अगर गड़बड़ हुई तो उम्मीदवार बाहर आएगा या अधिकारी बाहर आएगा। अधिकारी सचेत हो जाए, कहीं गड़बड़ी नहीं हो’। सुनील कुमार सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में एक्जिट पोल पर सवाल उठाते हुए इसे साजिश बताया। उन्होंने कहा, ’11 नवंबर कुछ वोटर्स लाइन में ही थे, तभी एक्जिट पोल आने शुरू हो गए। ऐसा लगता है कि सब मिल कर एनडीए को जिताने में लगे हैं। बिहार के लोग अचंभित है कि वोट गठबंधन को मिल रहा, फिर एक्जिट पोल में एनडीए की जीत कैसे’।

उनके इस बयान के बाद बिहार के पुलिस महानिदेशक, विनय कुमार ने ‘भड़काऊ’ बयान देने पर सुनील सिंह के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने का आदेश दिया है। इस आदेश के बाद साइबर थाने में कार्यरत एएसआई खुशबू कुमार के बयान पर एफआईआर की गई है। सुनील सिंह के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता की कई धाऱाओं के तहत मुकदमा दर्ज हुआ है।

Exit mobile version