nayaindia RJD MLA Angry At Union Minister Giriraj केंद्रीय मंत्री गिरिराज पर भड़के राजद विधायक
Cities

केंद्रीय मंत्री गिरिराज पर भड़के राजद विधायक

ByNI Desk,
Share

Manoj Jha :- संसद के विशेष सत्र के दौरान राज्यसभा में महिला आरक्षण पर हो रही बहस के दौरान राजद के सांसद मनोज झा द्वारा पढ़ी गई एक कविता को लेकर बिहार की सियासत में उठा बवंडर अभी थमा भी नहीं है कि राजद विधायक भाई वीरेंद्र ने केंद्रीय मंत्री गिरिराज को लेकर विवादास्पद बयान दे दिया। उन्होंने साफ तौर पर कहा कि वे असली हिंदू हैं ही नहीं। कुछ पत्रकारों ने जब उनसे गिरिराज सिंह के एक बयान को लेकर सवाल किया तो भाई वीरेंद्र ने कहा कि सच्चाई यह है कि गिरिराज सिंह असली हिंदू हैं ही नहीं।

ये तो अंग्रेजों के दलाल के बेटे हैं। उनके पिता अंग्रेजों के दलाल थे। जो दलाल का बेटा होगा, नाथूराम गोडसे का बेटा होगा उसे कभी हिन्दुस्तान से प्रेम हो ही नहीं सकता। उल्लेखनीय है कि गिरिराज सिंह की पहचान एक फायरब्रांड नेता के तौर पर रही है और वे लगातार हिंदू पक्ष में बयानबाजी करते रहे हैं। भाई वीरेंद्र के इस बयान को लेकर माना जा रहा है कि प्रदेश के सियासत जरूर गर्म होगी। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें