New Delhi Accident :- राष्ट्रीय राजधानी के संसद मार्ग पर बुधवार को दिल्ली परिवहन निगम (डीटीसी) की दो बस आपस में टकरा गई। इस हादसे में छह लोग घायल हो गए। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, ”दुर्घटना के संबंध में संसद मार्ग पुलिस स्टेशन को सुबह लगभग 11:15 बजे एक सूचना मिली, जिसके बाद एक आपातकालीन प्रतिक्रिया वाहन को घटनास्थल के लिए भेजा गया।
अधिकारी ने कहा कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें छुट्टी दे दी गई। घायलों की पहचान संदीप कुमार (बस चालक), रूपेश कुमार (यात्री), मोहम्मद तनवीर (यात्री), जगदीप सिंह (कंडक्टर), संजय कुमार (एक अन्य डीटीसी का बस चालक) और राहुल (एक अन्य डीटीसी का कंडक्टर) के रूप में हुई है। अधिकारी ने कहा हमने मामले में कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। (आईएएनएस)
Tags :New Delhi road accident