nayaindia 3 Including Mother And Two Children Died In Road Accident सड़क हादसे में मां और दो बच्चों सहित 3 की मौत
News

सड़क हादसे में मां और दो बच्चों सहित 3 की मौत

ByNI Desk,
Share

Meera Saini :- यूपी के बिजनौर जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र में सोमवार देर रात अज्ञात वाहन की टक्कर से ऑटो सवार महिला समेत दो बच्चों की मौत हो गई। जबकि, महिला के पति समेत तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस के मुताबिक अमरोहा जिले के मंडी धनौरा निवासी रोहित सैनी अपने परिवार के अन्य लोगों के साथ ऑटो में सवार होकर उत्तराखंड के ऋषिकेश एम्स से दवाई लेने जा रहे थे। इसी दौरान कोतवाली देहात थाना अंतर्गत सिंकदरपुर गांव के समीप एक अज्ञात वाहन ने ऑटो को टक्कर मार दी। इस हादसे में महिला समेत छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल बिजनौर में भर्ती कराया गया।

जहां चिकित्सकों ने मीरा सैनी (32), प्रिया सैनी (8) और शिवम (6) को मृत घोषित कर दिया। जबकि, रोहित (32), माही (4) और विकास (30) को गंभीर हालत में हायर सेंटर मेरठ रेफर किया गया। घटना के बाद चालक वाहन को लेकर फरार हो गया। पुलिस ने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। बिजनौर देहात पुलिस अधीक्षक राम अर्ज ने मंगलवार को बताया कि घटना सोमवार देर रात की है। घायल रोहित के पिता ओमकार की शिकायत पर अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे कैमरों और स्थानीय लोगों से फरार हुए अज्ञात वाहन का पता लगाने की कोशिश कर रही है। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें