Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

रूस पर अमेरिका के ट्रेड सेंटर जैसा हमला

मॉस्को/कीव। रूस के सारातोव में सोमवार, 26 अगस्त को अमेरिका के वर्ल्ड ट्रेंड सेंटर जैसा हमला हुआ है। एक ड्रोन सुबह 38 मंजिला रिहायशी इमारत ‘वोल्गा स्काई’ से टकरा गया। इसमें चार लोग घायल हुए। रूस ने इस हमले का आरोप यूक्रेन पर लगाया। इसके बाद पलटवार करते हुए रूस ने यूक्रेनी शहर कीव, खारकीव, ओडेसा और लीव सहित 12 शहरों पर करीब एक मिसाइलें और एक सौ ड्रोन दागे हैं। कीव में राष्ट्रपति वोलोदोमीर जेलेंस्की ने इसे बहुत बड़ा हमला बताया है।

बताया गया है कि हमला रविवार की आधी रात को शुरू हुआ और सोमवार की सुबह तक जारी रहा। यूक्रेन के वायु सेना के अधिकारियों ने बताया कि कीव पर हमला 11 टीयू-95 स्ट्रैटजिक बॉम्बर्स, किंझल बैलिस्टिक मिसाइलें से किया गया। अभी तक एक रिहायशी इमारत के क्षतिग्रस्त होने की सूचना है। हमले में पांच लोगों के मौत होने की जानकारी भी सामने आई है। रूस का हमला यूक्रेन व पोलैंड के बॉर्डर के नजदीक हुआ है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दोनों देशों का दौरा करके हाल ही में लौटे हैं।

पोलैंड के सैन्य अधिकारियों ने सोशल मीडिया पोस्ट में कहा है कि, हमले के बाद पोलिश और उसके नाटो देशों के विमानों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। उधर यूक्रेन के हमले में रूसी इमारत का एक बड़ा हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ। इमारत के नीचे खड़ी 20 से ज्यादा गाड़ियों को नुकसान पहुंचा। एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई, जिसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। गौरतलब है कि सरातोव यूक्रेन सीमा से नौ सौ किलोमीटर दूर है। इस हमले के बाद सभी तरह की एयर रूट पर रोक लगा दी गई है। खबरों के मुताबिक रूस पर सोमवार को 20 ड्रोन से हमला किया गया। इनमें सबसे ज्यादा नौ सारातोव में दागे गए।

Exit mobile version