Sachin Tendulkar :- भारतीय क्रिकेट के महानतम बल्लेबाज रहे मास्टर ब्लास्टर्स सचिन तेंदुलकर ने शनिवार को यहां श्रीकाशी विश्वनाथ धाम में पहुंच कर ज्योर्तिलिंग का दर्शन पूजन किया। लाल रंग के लिबास में बाबा विश्वनाथ धाम पहुंचे तेंदुलकर ने विधिविधान से दुग्धाभिषेक कर पूजा अर्चना की। सचिन करीब 15 मिनट तक विश्वनाथ धाम में रहे।
इस दौरान सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किये गये थे। सचिन यहां उत्तर प्रदेश क्रिकेट संघ (यूपीसीए) के भव्य स्टेडियम के आधारशिला कार्यक्रम में भाग लेने आये हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगभग 451 करोड़ रूपये लागत के ‘अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम’ की आधारशिला रखेंगे। यह यूपीसीए का पहला स्टेडियम होगा। इस मौेके पर पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर समेत कई जानी मानी हस्तियां मौजूद रहेंगी। (वार्ता)