Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

खुर्शीद ने अनुच्छेद 370 हटाने का समर्थन किया

सलमान

नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 हटाए जाने का खुल कर समर्थन किया है। ऑपरेशन सिंदूर पर पर दुनिया के देशों को जानकारी देने के लिए विदेश गए एक डेलिगेशन में शामिल खुर्शीद ने कहा है कि इसे हटाने से राज्य में खुशहाली आई। खुर्शीद ने इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले की तारीफ की। उन्होंने अनुच्छेद 370 की बहाली की बात करने वालों की आलोचना भी की और इस मांग को दुर्भाग्यपूर्ण बताया।

खुर्शीद ने कहा, ‘कश्मीर में आर्टिकल 370 एक बड़ी समस्या थी। इससे यह धारणा बन गई थी कि कश्मीर देश के बाकी हिस्से से अलग है। यह सरकार की सोच में भी झलकता था’। उन्होंने कहा, ‘2019 में आर्टिकल 370 हटने के बाद यह धारणा खत्म हो गई। इसके बाद चुनाव हुए और 65 फीसदी लोगों ने मतदान लिया। अब कश्मीर में एक चुनी हुई सरकार है। यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है कि कुछ लोग कश्मीर में आर्टिकल 370 फिर से बहाल करवाना चाहते हैं। वे कश्मीर में आई खुशहाली नहीं देखना चाहते’।

उधर कांग्रेस के दूसरे सांसद शशि थरूर ने ऑपरेशन सिंदूर पर कोलंबिया सरकार की प्रतिक्रिया की आलोचना की। थरूर ने कोलंबिया के बोगोटा में कहा, ‘कोलंबियाई सरकार ने भारत के प्रति सहानुभूति जताने के बजाय ऑपरेशन सिंदूर से पाकिस्तान में हुई जानमाल की नुकसान पर दुख जताया। भारत इससे निराश है’। थरूर ने कहा, ‘भारत ने आत्मरक्षा में हमला किया था। हमला करने वालों और बचाव करने वालों में फर्क होता है। जैसे कोलंबिया ने कई आतंकवादी हमलों को झेला है, वैसे ही हमने भारत में भी लगभग चार दशकों तक हमलों को झेला है’। गौरतलब है कि शशि थरूर अमेरिका और पनामा के बाद कोलंबिया पहुंचे थे।

Exit mobile version