नई दिल्ली। कांग्रेस पार्टी के नेता के तौर पर भारत का पक्ष रखने दुनिया के दौरे पर गए पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने अपने को देशभक्त बताया है और अपनी पार्टी के नेताओं के बयानों पर दुख जताते हुए कहा है कि देशभक्त होना आजकल बहुत मुश्किल हो गया है। असल में सरकार के समर्थन और अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले पर खुशी जताने के उनके बयान के बाद कांग्रेस के नेता उनसे नाराज हैं।
तभी सलमान खुर्शीद ने सोमवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा, ‘जब भारत आतंकवाद के खिलाफ दुनिया भर में अपना संदेश पहुंचाने के मिशन पर होता है, तो देश में लोग राजनीतिक वफादारी का आकलन कर रहे हैं। यह दुखद है। क्या देशभक्त होना इतना मुश्किल है’? सलमान खुर्शीद के बयान को उनकी अपनी पार्टी और विपक्ष की दूसरी पार्टियों के नेताओं की ओर से दिए जा रहे बयानों के खिलाफ देखा जा रहा है।
सलमान खुर्शीद का देशभक्ति बयान
सलमान खुर्शीद जनता दल यू के सांसद संजय झा के नेतृत्व वाले डेलिगेशन में शामिल हैं। ऑपरेशन सिंदूर और पाकिस्तान समर्थित आतंकवाद के खिलाफ भारत का रुख रखने के लिए उनका डेलिगेशन इंडोनेशिया, दक्षिण कोरिया, जापान, सिंगापुर और मलेशिया के दौरे पर गया है। यह डेलिगेशन 21 मई को रवाना हुआ था।
गौरतलब है कि इंडोनेशिया की राजधानी जर्काता में खुर्शीद ने अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले का समर्थन करते हुए कहा था, ‘अनुच्छेद 370 के तहत जम्मू कश्मीर को दिए गए विशेष संवैधानिक दर्जे से क्षेत्र में अलगाव की भावना को बढ़ावा मिल रहा था, जो कि एक बड़ी समस्या थी। इसकी वजह से वहां ऐसी धारणा बन रही थी कि वह देश के बाकी हिस्सों से किसी तरह से अलग है’। उन्होंने कहा कि अनुच्छेद 370 को निरस्त कर दिया गया और बाद में इसे समाप्त कर दिया गया। खुर्शीद ने आगे कहा, ‘इसके बाद राज्य में चुनाव हुए, जिसमें 65 प्रतिशत लोगों ने हिस्सा लिया। आज कश्मीर में एक निर्वाचित सरकार है। इसलिए लोग खुश हैं और कश्मीर में जो समृद्धि आई है, उसे जारी रखना चाहते हैं’।
Also Read: नीट पीजी की परीक्षा स्थगित
Pic Credit: ANI