नई दिल्ली। फिल्म स्टार शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान को ड्रग्स के आरोप में गिरफ्तार करने वाले नारकोटिक्स ब्यूरो, एनसीबी के अधिकारी समीर वानखेड़े अब शाहरूख खान के बेटे आर्यन खान के बनाए वेब सीरीज के खिलाफ कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। समीर वानखेड़े ने शाहरुख खान और उनकी प्रोडक्शन कंपनी रेड चिलीज पर दो करोड़ रुपए का मानहानि का केस दायर किया है। उन्होंने आरोप लगाया है कि आर्यन खान ने अपनी पहली वेब सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के जरिए समीर वानखेड़े की इमेज खराब की है।
समीर वानखेड़े ने एक बयान जारी कर बताया है कि उन्होंने दिल्ली हाई कोर्ट में मानहानि का केस किया है। यह केस शाहरुख खान और गौरी खान की कंपनी रेड चिलीज एंटरटेनमेंट, ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स और कुछ अन्य के खिलाफ दायर किया गया है। इसमें उन्होंने कोर्ट से अपील की है कि सीरीज पर रोक लगाई जाए, नुकसान की भरपाई की जाए और सच्चाई स्पष्ट की जाए।
वानखेड़े का कहना है कि ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ नाम की वेब सीरीज में एक झूठा और बदनाम करने वाला वीडियो दिखाया गया है, जिससे उनकी छवि को नुकसान पहुंचा। बयान में उन्होंने कहा है कि यह सीरीज ड्रग्स के खिलाफ काम करने वाली एजेंसियों को गलत और नकारात्मक तरीके से दिखाती है, जिससे जनता का इन एजेंसियों पर भरोसा कम हो जाता है। गौरतलब है कि यह सीरीज बॉलीवुड की पृष्ठभूमि वाला है।