Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

दिल्ली में पांचवीं तक स्कूल हाईब्रीड मोड में चलेंगे

दिल्ली

नई दिल्ली। दिल्ली में बढ़ते वायु प्रदूषण की वजह से दिल्ली सरकार ने पांचवीं तक कक्षाएं हाईब्रीड मोड में चलाने का ऐलान किया है। इससे पहले मंगलवार को राजधानी दिल्ली में इस सीजन की सबसे खराब वायु गुणवत्ता दर्ज की गई। दिल्ली का औसत एक्यूआई 423 पहुंच गया। इसके बाद शिक्षा विभाग ने कक्षा पांच तक के बच्चों के लिए हाइब्रिड मोड में क्लास चलाने के आदेश दिए हैं।

बताया गया है कि दिल्ली में तत्काल प्रभाव से अगले आदेश तक फिजिकल और ऑनलाइन, दोनों मोड में कक्षाएं चलेंगी। पेरेंट्स बच्चों को स्कूल भेजने या घर से ऑनलाइन क्लास करवाने का फैसला कर सकते हैं। दूसरी ओर केंद्र ने पूरे दिल्ली और एनसीआर में ग्रेडेड रिस्पांस एक्शन प्लान यानी ग्रैप का तीसरा चरण लागू कर दिया है। इसके तहत, दिल्ली और एनसीआर में सड़क, रेलवे और एयरपोर्ट जैसी जरूरी परियोजनाओं को छोड़कर, निर्माण और तोड़फोड़ के काम पर रोक लगा दी गई है।

ग्रैप तीन के तहत एजेंसियों को मशीनों से सड़कों की सफाई और पानी के छिड़काव से प्रदूषण कम करने का निर्देश दिया गया है। इस बीच मैदानी इलाकों में शीतलहर की शुरुआत हो गई। राजस्थान और मध्य प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। दोनों राज्यों के 13 शहरों में सोमवार को न्यूनतम तापमान 10 डिग्री से नीचे रहा। राजस्थान के फतेहपुर में सबसे कम 6.8 और नागौर में 6.9 डिग्री पारा दर्ज हुआ। मध्य प्रदेश के भोपाल में शिमला जितनी ठंड पड़ रही है। यहां सोमवार को 8.8 डिग्री तापमान रहा।

Exit mobile version