Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

मोदी ने कहा, आत्मनिर्भरता ही उपाय है

New Delhi, Sep 2 (ANI): Prime Minister Narendra Modi addresses the gathering at the inauguration of the fourth edition of the 'Semicon India', in New Delhi on Tuesday. (DD/ANI Video Grab)

भावनगर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को अपने गृह प्रदेश गुजरात में एक बार फिर आत्मनिर्भरता भारत का संकल्प दोहराया। उन्होंने कहा कि सारी बीमारियों की एक दवा है आत्मनिर्भर भारत। प्रधानमंत्री ने किसी का नाम नहीं लिया लेकिन पिछले कुछ दिनों से अमेरिकी टैरिफ की वजह से प्रधानमंत्री मोदी लगातार आत्मनिर्भर भारत और स्वदेशी अपनाने की बातें कर रहे हैं। प्रधानमंत्री ने भावनगर के कार्यक्रम में विकसित भारत और कानूनों में बदलाव का भी जिक्र किया।

भारत को आत्मनिर्भर बनाने की जरुरत बताते हुए प्रधानमंत्री ने कहा, ‘भारत आज विश्व बंधु की भावना से आगे बढ़ रहा है। दुनिया में हमारा कोई दुश्मन नहीं है। सच में अगर हमारा कोई दुश्मन है तो वो है दूसरे देशों पर हमारी निर्भरता। हमें मिलकर भारत के इस दुश्मन को हराना है’। मोदी ने कहा, ‘दूसरों पर निर्भर रहेंगे तो हमारे आत्मसम्मान को चोट पहुंचेगी। हम भावी पीढ़ी के भविष्य को दांव पर नहीं लगा सकते, इसलिए कहते हैं एक सौ दुखों की एक दवा, वो है आत्मनिर्भर भारत’।

इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी शनिवार की सुबह 10 बजे भावनगर पहुंचे। उन्होंने हवाईअड्डे से जवाहर ग्राउंड तक रोड शो किया। मोदी ने ‘समुद्र से समृद्धि’ कार्यक्रम में सौराष्ट्र और गुजरात में 34,200 करोड़ रुपए के विकास कार्यों का वर्चुअली उद्घाटन और शिलान्यास किया। ये योजनाएं पोर्ट्स, शिपिंग एंड वाटरवेज मंत्रालय, गुजरात मैरीटाइम बोर्ड और अन्य राज्यों के समुद्री बोर्ड से जुड़ी हुई हैं।

Exit mobile version