nayaindia Alcarez Beat Dimitrov To Reach Queen Club Semi Final दिमित्रोव को हराकर अल्कारेज क्वींस क्लब के सेमीफाइनल में पहुंचे
News

दिमित्रोव को हराकर अल्कारेज क्वींस क्लब के सेमीफाइनल में पहुंचे

ByNI Desk,
Share

Carlos Alcaraz :- शीर्ष वरीयता प्राप्त कार्लोस अल्कारेज ने क्वींस क्लब टेनिस चैंपियनशिप में पूर्व चैंपियन ग्रिगोर दिमित्रोव को 6-4, 6-4 से हराकर घासियाले कोर्ट पर पहली बार एटीपी टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश किया। क्वालीफाई के जरीये टूर्नामेंट में जगह बनाने 2014 के चैम्पियन दिमित्रोव के खिलाफ अल्कारेज की यह आठ मैचों में आठवीं जीत हैं सेमीफाइनल में उनके सामने सेबस्टियन कॉर्डा की चुनौती होगी। कोर्डा ने ब्रिटेन के कैमरून नॉरी को 6-4, 7-6 से शिकस्त दी।

अल्कारेज की तरह वह भी  एटीपी टूर्नामेंट में घसियाले कोर्ट पर पहली बार के सेमीफाइनल में पहुंचे है। पिछले 11 साल में इस टूर्नामेंट के अंतिम चार में पहुंचने वाले वह अमेरिका के पहले खिलाड़ी है। दूसरी वरीयता प्राप्त होल्गर रूने शनिवार को दूसरे सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया के सातवीं वरीयता प्राप्त एलेक्स डी मिनौर का सामना करेंगे। रूने ने लोरेंजो मुसेटी 6-4, 7-5 जबकि डी मिनौर ने गैर वरीयता प्राप्त फ्रांस के  एड्रियन मन्नारिनो 6-4, 4-6, 6-4 से शिकस्त दी। (भाषा)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें