nayaindia Jaiswal Century Indian Cricket Team Reach Semi Final Of Asian Games जायसवाल का शतक, एशियन गेम्स के सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम
News

जायसवाल का शतक, एशियन गेम्स के सेमीफाइनल में पहुंची भारतीय क्रिकेट टीम

ByNI Desk,
Share

Yashasvi Jaiswal :- एशियन गेम्स में भारतीय क्रिकेट टीम ने सेमीफाइनल में जगह बना ली है। मंगलवार को खेले गए क्वार्टर फाइनल मैच में टीम इंडिया ने नेपाल को 23 रन से हरा दिया। भारत ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। यशस्वी जायसवाल की शतकीय पारी के दम पर भारत ने 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 202 रन बनाए। जवाब में नेपाल 179 रन ही बना पाई और 23 रन से यह मुकाबला हार गई। यशस्वी ने 49 गेंदों में 100 रन बनाए, जो कि टी20 में उनका पहला शतक था। साथ ही वो 21 साल और 279 दिन में टी20 शतक बनाने वाले सबसे कम उम्र के भारतीय बन गए।

इससे पहले ये रिकॉर्ड शुभमन गिल के नाम था, जिन्होंने 23 साल और 146 दिन की उम्र में ये रिकॉर्ड बनाया था। आवेश खान और बिश्नोई ने तीन-तीन विकेट चटकाए, जबकि साई किशोर का पदार्पण काफी अच्छा रहा। उन्होंने एक विकेट लिया और तीन कैच भी लिए, जिससे भारत ने नेपाल को 20 ओवर में 179-9 पर रोककर 23 रन से जीत हासिल की। सेमीफाइनल में भारत का मुकाबला शुक्रवार को बांग्लादेश-मलेशिया क्वार्टर फाइनल के विजेता से होगा। (आईएएनएस)

Leave a comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

और पढ़ें

Naya India स्क्रॉल करें