Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

भागलपुर में संदिग्ध परिस्थिति में 5 शव मिलने से फैली सनसनी

भागलपुर। बिहार के भागलपुर के पुलिस लाइन के एक क्वार्टर से मंगलवार को 5 लोगों के शव संदिग्ध परिस्थिति में बरामद किए गए हैं। मृतकों में एक महिला सिपाही और उसके परिवार के 4 सदस्य शामिल हैं। घटना के पीछे की वजह फिलहाल आपसी विवाद बताया जा रहा है। घटनास्थल पर डीआईजी, एसएसपी, सिटी एसपी, सिटी डीएसपी, डीएसपी (लाइन) सहित दर्जनों पदाधिकारी पहुंच गए हैं। बताया जा रहा है कि एसएसपी कार्यालय में तैनात सिपाही नीतू (Neetu) के पति पंकज सिंह (Pankaj Singh) ने सोमवार की रात अपनी पत्नी नीतू और अपनी मां और दो बच्चों की गला रेतकर हत्या की। उसके बाद सुसाइड नोट लिखकर खुदकुशी कर ली। भागलपुर रेंज के डीआईजी विवेकानंद ने बताया कि पंकज और नीतू ने प्रेम विवाह किया था।

पति पंकज को पत्नी नीतू पर अवैध संबंध को लेकर शक था। उन्होंने बताया कि मृतक कांस्टेबल नीतू बक्सर और उसका पति पंकज आरा का रहने वाला था। मौके से बरामद सुसाइड नोट (Suicide Note) में पंकज ने अपनी पत्नी पर किसी दूसरे व्यक्ति से अवैध संबंध होने का जिक्र किया है। उसने हत्या की बात को भी स्वीकार किया है। बताया जाता है कि पहले दोनों एक मॉल में काम करते थे। फिर नीतू ने कुछ साल पहले कांस्टेबल की परीक्षा उत्तीर्ण की और वो पुलिस में भर्ती हो गई। मामले की जांच के लिए एफएसएल की टीम को भी घटनास्थल पर बुलाया गया है। पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है।

Also Read:

तिरुमाला मंदिर में जान्हवी कपूर ने टेका मत्था

सिसोदिया की रिहाई से क्या बदलेगा?

Exit mobile version