Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

शक्तिकांत बने पीएम के प्रधान सचिव

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अब दो प्रधान सचिव होंगे। रिजर्व बैंक के पूर्व गवर्नर शक्तिकांत दास को प्रधान सचिव-2 नियुक्त किया गया है। पीके मिश्रा पहले से प्रधान सचिव की जिम्मेदारी निभा रहे हैं। नियुक्ति मामले की मंत्रिमंडलीय समिति ने शक्तिकांत दास को प्रधानमंत्री का दूसरा प्रधान सचिव नियुक्त करने की मंजूरी दी है। उनकी नियुक्ति को टर्मिनस आधार पर हुई है। नियुक्ति की अधिसूचना के मुताबिक वे प्रधानमंत्री के पद पर रहने तक या कोई अन्य आदेश जारी होने तक पद पर रहेंगे।

गौरतलब है कि शक्तिकांत दास भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर पद से पिछले साल दिसंबर में रिटायर हुए। वे रिजर्व बैंक के गवर्नर के रूप में छह साल तक सेवाएं देने के बाद शक्तिकांत दास दिसंबर 2024 में रिटायर हुए थे। शक्तिकांत दास दिसंबर 2018 में आरबीआई के गवर्नर नियुक्त किए गए थे। तीन साल के बाद उनको एक और कार्यकाल का विस्तार मिला। 10 दिसंबर 2024 को उनका कार्यकाल समाप्त हुआ था, जिसके बाद संजय मल्होत्रा को आरबीआई का गवर्नर बनाया गया है।

शक्तिकांत दास तमिलनाडु कैडर के 1980 बैच के आईएएस अधिकारी हैं। आरबीआई गवर्नर नियुक्त होने से पहले उन्होंने कई महत्वपूर्ण जिम्मेदारियों का निर्वहन किया है। मई 2017 तक शक्तिकांत दास आर्थिक मामलों के सचिव थे। वे 15वें वित्त आयोग के सदस्य के रूप में काम कर चुके हैं।

Exit mobile version