Naya India-Hindi News, Latest Hindi News, Breaking News, Hindi Samachar

थरूर ने फिर की मोदी सरकार की तारीफ

ऑपरेशन सिंदूर

केरल की तिरूवनंतपुरम सीट के सांसद और पूर्व केंद्रीय मंत्री शशि थरूर ने एक बार फिर मोदी सरकार की जम कर तारीफ की। उन्होंने पाकिस्तान के खिलाफ ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत की गई कार्रवाई और उसके बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस की भी खूब तारीफ की। पिछले दिनों उन्होंने केरल में प्रधानमंत्री मोदी के साथ मंच भी साझा किया था। गुरुवार को थरूर ने भारत सरकार की ओर से ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर की गई प्रेस ब्रीफिंग को पाकिस्तान और दुनिया के लिए मजबूत संदेश बताया।

थरूर ने कहा, ‘प्रेस ब्रीफिंग में विदेश सचिव विक्रांत मिस्री, कर्नल सोफिया कुरैशी और विंग कमांडर व्योमिका सिंह की मौजूदगी ने साबित कर दिया कि यह लड़ाई हिंदू मुस्लिम नहीं, बल्कि आतंक के खिलाफ भारत की एकता है’। उन्होंने कहा, ‘हम युद्ध नहीं चाहते, लेकिन अगर पाकिस्तान उकसाएगा तो भारत तैयार है’।

थरूर ने ऑपरेशन सिंदूर की सराहना की

सरकार और सेना की तारीफ करते हुए थरूर ने कहा, ‘रात एक बजे के बाद ही स्ट्राइक की गई ताकि नागरिकों को नुकसान न हो। टारगेट सिर्फ आतंकी अड्डे थे, न कि पाक सेना या सरकारी संस्थान’। भारत ने 26 बेकसूर नागरिकों की मौत का बदला लेने के लिए सटीक कार्रवाई की’। थरूर ने पाकिस्तान के बाद भारत को मिल रहे समर्थन को लेकर कहा कि बताया कि फ्रांस, रूस और इजराइल ने भारत के आत्मरक्षा के अधिकार का समर्थन किया है, जबकि चीन ने भी संयम और बातचीत की सलाह दी है।

Also Read: ऑपरेशन सिंदूर के बीच विराट कोहली का देशप्रेम, सेना के लिए लिखा भावुक पोस्ट

Exit mobile version